बेटियों के बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने दी कोरोना को मात, डॉक्टर्स को लेकर कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 18, 2020 11:25 IST2020-04-18T11:25:55+5:302020-04-18T11:25:55+5:30

पीटीआई की खबर के अनुसार करीम ने कहा है कि भगवान की कृपा, दया और दोस्तों और परिवार की दुआ से मैं ठीक होकर वापस घर आ गया हूं।

producer karim morani tests negative for coronavirus returns home | बेटियों के बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने दी कोरोना को मात, डॉक्टर्स को लेकर कही ये बात

बेटियों के बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने दी कोरोना को मात, डॉक्टर्स को लेकर कही ये बात

Highlightsप्रोड्यूसर करीम मोरानी ने अपनी दोनों बेटियों जोया और शजा के बाद अब खुद भी कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। प्रोड्यूसर की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है।

प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने अपनी दोनों बेटियों जोया और शजा के बाद अब खुद भी कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। प्रोड्यूसर की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है।  करीम 8 अप्रैल को कोरोना की चपेट में  आ गए थे। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। करीम  के कोरोना पॉजिटिव की खबर से हर कोई हौरान रह गया था।

इससे पहले भी प्रोड्यूसर का कोरोना का टेस्ट निगेटिव मिला था। लगातार दो बार निगेटिव टेस्ट आने के बाद अब उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले उनकी दोनों बेटियों घर जा चुकी हैं।

पीटीआई की खबर के अनुसार करीम ने कहा है कि भगवान की कृपा, दया और दोस्तों और परिवार की दुआ से मैं ठीक होकर वापस घर आ गया हूं।  क्योंकि बाद में मेरा दो बार निगेटिव टेस्ट आया था। मैं नानावती अस्पताल में आराम से था। वहां के स्वास्थ्यकर्मी बहुत शानदार काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अगले 14 दिन वह अकेले में ही रहेंगे।मैं अब अपने कमरे में केवल 14 दिनों के लिए आवश्यक रूप से एकांत में रहूंगा। घर वापसी पर एक बड़ी राहत मिली है। आपकी प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। भगवान की कृपा आप पर बनी रहे, सुरक्षित रहें।

मोरानी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे, लेकिन उनकी छोटी बेटी शाजा के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद उनके परिवार का टेस्ट किया गया, जिसके बाद उनकी बड़ी बेटी जोया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीम को भी कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से उन्हें भी अस्पताल भेजा गया। 

Web Title: producer karim morani tests negative for coronavirus returns home

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे