प्रोड्यूसर ने शाहरुख खान पर साधा निशाना, कहा-एक जमाना था जब लोग इनके पीछे भागते थे, लेकिन अब...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 15, 2019 12:15 IST2019-10-15T11:41:12+5:302019-10-15T12:15:27+5:30
प्रोड्यूसर कमाल आर खान अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी पर निशाना साधते रहते हैं।

प्रोड्यूसर ने शाहरुख खान पर साधा निशाना, कहा-एक जमाना था जब लोग इनके पीछे भागते थे, लेकिन अब...
कमाल आर खान बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी पर निशाना भी साधते रहते हैं। लेकिन इस बार कमाल ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर ही निशाना साधा है।
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड को खतरनाक कहने वाले कमाल ने शाहरुख खान की पॉपुलर्टी पर निशाना साधा है। इससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। फैंस कमाल के इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं।
दरअसल शाहरुख ने हाल ही में जैकी चैन और जीन क्लाउड वीन डैम की फोटो की फोटो शेयर की है। इस पर ही कमाल ने निशाना साधा है। कमाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है।
कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक समय था जब लोग शाहरुख खान के साथ फोटो लेते थे, लेकिन आज वह खुद स्टार्स के साथ फोटो लेने के लिए उनके पीछे भाग रहे हैं। कुछ भी हो सकता है, इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है।
That was a time when people were taking photos with #SRK and today he himself is running behind the stars to take photo with them. Anything can happen. Nothing is permanent in this world.😋 pic.twitter.com/p1Gf9wZeRa
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) October 14, 2019
कश्मीरियों की दी सलाह
केआरके ने आगे लिखा है, ‘सरकार ने जो भी गलत किया है, मैं उसका हमेशा विरोधी रहा हूं लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सरकार की निंदा नहीं कर सकता। यह कश्मीरी लोगों के भले के लिए है और पूरा भारत सभी भारतीयों का है। कश्मीरी लोगों के लिए अलग नियम नहीं हो सकता। जय हिंद।
