कमाल आर खान ने आयोध्या फैसले का इस अंदाज में किया स्वागत, पीएम मोदी और अमित शाह को दिया 'धन्यवाद'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 9, 2019 14:14 IST2019-11-09T14:08:53+5:302019-11-09T14:14:49+5:30

कमाल आर खान अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। कमाल समय समय पर सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर राय वक्त करते रहते हैं।

producer kamaal r khan tweet on ayodhya verdict | कमाल आर खान ने आयोध्या फैसले का इस अंदाज में किया स्वागत, पीएम मोदी और अमित शाह को दिया 'धन्यवाद'

कमाल आर खान ने आयोध्या फैसले का इस अंदाज में किया स्वागत, पीएम मोदी और अमित शाह को दिया 'धन्यवाद'

आज जहां राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला आया है।सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर अपना एतिहासिक फैसला सुना दिया है।कोर्ट ने इस फैसले में विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है यानी विवादित जमीन राम मंदिर के लिए दे दी गई है। जबकि मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान पर जगह देने के लिए कहा गया है।उस पर हर कोई अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है। इसी लिस्ट में कमाल आर खान भी शामिल हो गए हैं।

कमाल आर खान अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। कमाल समय समय पर सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर राय वक्त करते रहते हैं। इस कारण ये वह हमेशा सुर्खियों में भी रहते हैं। इस बार कमाल ने अयोध्या मामले पर आए फैसले पर अपनी राय रखी है।

कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं कि सरकार को # अयोध्या में # राममंदिर बनाने की अनुमति दी ! इस फैसले ने मंदिर-मस्जिद के लंबे समय से चल रहेविवाद को खत्म कर दिया है।  धन्यवाद @नरेंद्र मोदी  जी और@AmitShah  जी भी।

राम मंदिर निर्माण के लिए सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है। साथ ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सर्वसम्मति से दिया है। अयोध्या फैसले के आने से पहले देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पीएम मोदी की ओर से सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Web Title: producer kamaal r khan tweet on ayodhya verdict

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे