प्रियंका चोपड़ा मचाएंगी धमाल, हॉलीवुड फिल्म ‘ टेक्स्ट फॉर यू’ की शूटिंग पूरी, शेयर किया पोस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 11, 2021 19:49 IST2021-01-11T16:04:58+5:302021-01-11T19:49:40+5:30

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए शूटिंग के समाप्त होने की जानकारी दी। इस तस्वीर में वह फिल्म की पटकथा की प्रति लिए हुए दिख रही हैं।

priyanka chopra wraps up text for you shoot after salon visit shares pic | प्रियंका चोपड़ा मचाएंगी धमाल, हॉलीवुड फिल्म ‘ टेक्स्ट फॉर यू’ की शूटिंग पूरी, शेयर किया पोस्ट

प्रियंका इस समय अपनी फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ के रिलीज होने की तैयारी कर रही हैं। (फोटो-इंस्टाग्राम)

Highlightsरोमांटिक फिल्म वर्ष 2016 में जर्मन भाषा में आई सुपरहिट फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ से प्रभावित है।सोफी क्रामर की इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित थी।शूटिंग में रोजाना उनकी और फिल्म निर्माण टीम की कोविड-19 जांच होती है।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इंस्टाग्राम पर शूटिंग के आखिरी दिन से एक तस्वीर साझा की है। फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ महीनों से लंदन में की जा रही थी।

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी रोमांटिक फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। प्रियंका लंदन में पिछले कुछ महीनों से फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। प्रियंका ने मास्क पहनकर एक सेल्फी ली और उसके पीछे कुछ तकनीशियन और क्रू मेंबर्स दिखाई दे रहे हैं। "आखिरी दिन सेट पर! आप इस अविश्वसनीय चालक दल को याद करेंगे कि मैंने पिछले 3 महीने साथ बिताए हैं। इसलिए काम पर होना विशेष है। काम पर आकर बहुत स्पेशल महसूस हो रहा है।" 

प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में अपनी आगामी जिम स्ट्रॉस निर्देशित यह रोमांटिक फिल्म वर्ष 2016 में जर्मन भाषा में आई सुपरहिट फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ से प्रभावित है जो सोफी क्रामर की इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित थी।

प्रियंका चोपड़ा (38) ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए शूटिंग के समाप्त होने की जानकारी दी। इस तस्वीर में वह फिल्म की पटकथा की प्रति लिए हुए दिख रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘समापन हो गया। पूरी टीम को बधाई और धन्यवाद। आपको फिल्म में देखेंगे।’’

पिछले महीने प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी के बीच होने वाली शूटिंग में रोजाना उनकी और फिल्म निर्माण टीम की कोविड-19 जांच होती है और भौतिक दूरी का अनुपालन किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि प्रियंका इस समय अपनी फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ के रिलीज होने की तैयारी कर रही हैं जिसका निर्देशन रमीन बहरानी ने किया है और यह फिल्म अरविंद अडिगा की इसी नाम से प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म का 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होना है।

ब्रिटिश मीडिया ने बताया कि प्रियंका ने अपनी मां डॉ मधु चोपड़ा और पालतू कुत्ते डायना के साथ सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट जोश वुड के साथ सैलून का दौरा किया था। फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ में प्रियंका और सैम ह्यूगन मुख्य भूमिकाओं में हैं। जर्मन फिल्म एसएमएस फर डाइक के रीमेक में सिंगर सेलीन डायोन, रसेल टोवी और ओमिड जैली भी फिल्म में अभिनय किया है।

Web Title: priyanka chopra wraps up text for you shoot after salon visit shares pic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे