डिजिटल प्लेटफॉर्म ने फिल्म बनाने के सेट पैटर्न को तोड़ा है, बोलीं प्रियंका चोपड़ा- खत्म हो रही बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रही मोनोपोली

By अनिल शर्मा | Updated: June 24, 2021 14:09 IST2021-06-24T13:55:29+5:302021-06-24T14:09:39+5:30

प्रियंका चोपड़ा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के आने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक सुखद बदलाव को महसूस किया। इस पर विचार रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इससे नए टैलेंट को मौका मिल रहा है।

Priyanka Chopra say digital platform has broken the set pattern of film making Bollywood industry monopoly dying | डिजिटल प्लेटफॉर्म ने फिल्म बनाने के सेट पैटर्न को तोड़ा है, बोलीं प्रियंका चोपड़ा- खत्म हो रही बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रही मोनोपोली

डिजिटल प्लेटफॉर्म ने फिल्म बनाने के सेट पैटर्न को तोड़ा है, बोलीं प्रियंका चोपड़ा- खत्म हो रही बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रही मोनोपोली

Highlightsप्रियंका ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे मोनोपोली को खत्म कर रहा हैफिल्मों के लिए पहले एक पैटर्न सेट थाएक से फॉर्मूले में बनी फिल्में दर्शकों के सामने परोसी जाती रही हैं

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने एक कार्यक्रम में बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोनोपोली पर खुलकर बोला। एक वर्चुअल इवेंट के दौरान प्रियंका ने भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म की सराहना की। एक्ट्रेस ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक लोकतांत्रिक व्यवस्था कामय हुई है। 

प्रियंका चोपड़ा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के आने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक सुखद बदलाव को महसूस करती हैं। इस पर विचार रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इससे नए टैलेंट को मौका मिल रहा है। प्रियंका ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे मोनोपोली को खत्म कर रहा है, इससे पहले इंडस्ट्री कुछ खास लोगों के इशारों पर चला करती थी। 

नए टैलेंट को मिल रहा मौक

प्रियंका का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म के आने से नए टैलेंट के साथ नए लेखकों और फिल्ममेकर्स को मौका मिल रहा है। पहले ऐसा नहीं होता था। उन्होंने कहा कि यह बदलाव इंडियन सिनेमा के ग्रोथ के लिए बेहतर है।

फिल्म बनाने के सेट पैटर्न से आजादी मिली है

 प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा कि फिल्मों के लिए पहले एक पैटर्न सेट था। एक से फॉर्मूले में बनी फिल्में दर्शकों के सामने परोसी जाती रही हैं। इस फॉर्मूले में हीरो का एक्शन करते हुए दिखाना, चार-पांच गाने और विलेन का एक्ट्रेस के साथ छेड़-छाड़ अमूमन हर फिल्म की बेसिक लाइंस रही हैं। वहीं ओटीटी ने कई मेकर्स को यह हौसला दिया है कि वे इस फॉर्मूले के इतर अपनी फिल्में बना सकें।

Web Title: Priyanka Chopra say digital platform has broken the set pattern of film making Bollywood industry monopoly dying

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे