निकयंका, समझ तो गए होंगे आप? देसी गर्ल विद अमेरिकी रैपर यानी कि सेलिब्रिटी कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इस बार संडे को काफी एन्ज्वॉय किया. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर निक द्वारा शेयर इन तस्वीरों में वह अपनी पत्नी यानी कि प्रियंका के साथ घुड़सवारी का मजा लेते दिख रहे हैं. ये तस्वीरें कैलिफोर्निया के कारपिनटेरिया की है. इनमें प्रियंका और निक दोनों काउब्वॉय लुक में नजर आ रहे हैं. निक ने फोटोज के साथ लोकेशन भी मेंशन की है. साथ ही कैप्शन में 'संडे' लिखा है.
जाहिर है कि दोनों ने कल वाले रविवार को साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंट किया है. निक-पीसी की ए तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं और यूजर्स इन पर अच्छे अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''क्यूटेस्ट काउब्वॉय.''