प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा को मिली रेप की धमकी, महिला आयोग ने पुलिस से मामले की जांच करने को कहा
By भाषा | Updated: June 3, 2020 21:10 IST2020-06-03T21:10:19+5:302020-06-03T21:10:19+5:30
‘‘सेक्शन 375’’ में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता जूनियर एनटीआर को नहीं जानने के उनके बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर हिंसा और दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं।

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
राष्ट्रीय महिला आयोग ने अभिनेत्री मीरा चोपड़ा को हत्या, सामूहिक बलात्कार और तेजाब से हमले की कथित तौर पर धमकी दिए जाने के मामले में बुधवार को तेलंगाना पुलिस से कहा कि वह इसका संज्ञान ले। मीरा चोपड़ा ने ट्विटर के माध्यम से महिला आयोग का रुख किया और खुद को मिली धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग की।
इसके जवाब में आयोग ने कहा कि मामले को तेलंगाना पुलिस के समक्ष उठाया गया है और साइबर प्रकोष्ठ में मामला दर्ज हुआ है। महिला आयोग ने ट्वीट किया, ‘‘आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने तेलंगाना पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा की डीआईजी बी सुमति से कहा है कि वह इस मुद्दे पर आयोग के समक्ष रिपोर्ट भेजें।’’
‘‘सेक्शन 375’’ में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता जूनियर एनटीआर को नहीं जानने के उनके बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर हिंसा और दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ ‘आस्क मीरा’ नाम से एक बातचीत सत्र आयोजित किया था, जिसमें उनसे दक्षिण भारतीय फिल्मों से उनके पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछा गया था।
चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने बताया कि वह जूनियर एनटीआर के बजाए महेश बाबू की ज्यादा बड़ी फैन हैं, और इसके बाद उन्हें ट्विटर पर गाली-गलौज वाले संदेश मिलने लगे। चोपड़ा ने एक बयान में कहा,‘‘मैंने ट्विटर पर ‘आस्क मीरा’ सत्र आयोजित किया था, जिसमें मेरे एक फैन ने दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में मेरे पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछा। मैंने कहा- महेश बाबू।
इस पर किसी ने पूछा-क्या मुझे जूनियर एनटीआर पसंद है, तो मैंने कहा कि मैं उन्हें नहीं जानती और मैं उनकी फैन नहीं हूं। बस इतनी सी बात है।’’ उन्होंने कहा,‘‘जैसे ही मैंने यह कहा, मेरे ऊपर गालियों, हत्या की धमकियों,दुष्कर्म की धमकियों, चरित्र हनन और मेरे माता-पिता के खिलाफ धमकियों की बौछार होने लगी। कुछ ने मेरे चेहरे को पोर्न अभिनेत्रियों के साथ मिलाया। मुझे अब तक करीब 30,000 गाली-गलौज वाले ट्वीट आ चुके हैं।’‘