कोरोना संकट पर प्रियंका ने मांगी मदद, कहा- भारत में लोग मर रहे हैं, मदद करें
By दीप्ती कुमारी | Updated: April 29, 2021 13:52 IST2021-04-29T13:52:22+5:302021-04-29T13:52:22+5:30
प्रियंका भारत के लिए एक फंडरेजर स्थापित कर रही हैं और उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा फंड देने की अपील की है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और देश की मदद के लिए फंडरेजर की शुरुआत की और दुनियाभर के लोगों को अपनी क्षमता अनुसार डोनेट करने की अपील भी की ।
प्रियंका ने कहा- हमें सोचने की जरूरत क्यों है
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि' हमें सोचने की जरूरत क्यों है ? अभी यह इतना जरूरी क्यों है ? मैं लंदन में अपने दोस्तों और परिवार के साथ हूं लेकिन भारत में अस्पताल में बेड्स और आईसीयू नहीं है, एंबुलेंस बहुत व्यस्त हैं, ऑक्सीजन की आपूर्ति कम है , श्मशान घाट भरे हुए है क्योंकि लाशों की संख्या बहुत अधिक है। भारत मेरा घर है और भारत में लोग मर रहे हैं । '
जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं है , कोई भी सुरक्षित नहीं है
प्रियंका ने कहा कि' जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं है, तब तक कोई सुरक्षित नहीं है । हमें एक वैश्विक समुदाय के रूप में इसपर विचार करने की आवश्यकता है । इसलिए कृपया अपने संसधानों का अधिक से अधिक उपयोग करें और इस महामारी को रोकने में मदद करें । मैं जानती हूं कि बहुत से लोग गुस्से में होंगे और सोच रहे होंगे , हम इस जगह पर क्यों है ? ऐसा क्यों हो रहा है ? कृपया दान दें , भारत को आपकी जरूरत है ...'
प्रियंका ने अपने फैंस से भी फंड जुटाने की दिशा में योगदान करने को कहा । उन्होंने कहा कि मैं और निक पहले से ही योगदान कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे । लोगों को एक-दूसरे की मदद करते देख बहुत खुशी होती है । हमें इस वायरस को हराने की जरूरत है और इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा । आप सभी का दिल से धन्यवाद ।