The Sky Is Pink Trailer:प्यार और इमोशनस से भरा प्रियंका-जायरा,फरहान का द स्काई इज पिंक का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार है ट्रेलर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 10, 2019 12:29 IST2019-09-10T10:15:34+5:302019-09-10T12:29:51+5:30

The Sky Is Pink Trailer Movie Trailer Review in Hindi: प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इद पिंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट 9 सेकेंट का ट्रेलर काफी अच्छा है।

priyanka chopra and farhan akhtar film the sky is pink trailer out | The Sky Is Pink Trailer:प्यार और इमोशनस से भरा प्रियंका-जायरा,फरहान का द स्काई इज पिंक का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार है ट्रेलर

The Sky Is Pink Trailer:प्यार और इमोशनस से भरा प्रियंका-जायरा,फरहान का द स्काई इज पिंक का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार है ट्रेलर

Highlightsद स्काई इज पिंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है3 मिनट 9 सेकेंट का ट्रेलर प्यार और इमोशन से भरा है

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इद पिंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट 9 सेकेंट का ट्रेलर काफी अच्छा है। ट्रेलर काफी उतार-चढाव से भरा हुआ नजर आ रहा है।

द स्काई इद पिंक कैसा है ट्रेलर: 
ट्रेलर की शुरुआत होती है जायरा वसीम की आवाज से जो अपने मां बाप (प्रियंका-फरहान)की लव स्टोरी से फैंस से रुबरु करवाती हैं। जिसके बाद शुरु होती है फरहान और प्रियंका की खुबसूरत लव स्टोरी। दिखाया जाता है कैसे दोनों छुप छुप के प्यार करते हैं। 

फिर जायरा कहती हुईं नजर आती हैं कि इन दोनों की लवस्टोरी में ट्रेजडी विलेन लाने वाली मैं थी इसके साथ होती है जायरा की एंट्री। साथ ही पता चलता है कि जायरा को लंग्स की बीमारी है। इसके साथ ही आयशा (जायरा) के लिए लड़ते मां बाप की कहानी पेश होती है। एक बेटी के लिए किस तरह से मां बाप लड़ते हैं। 

ट्रेलर में इमोशनस के साथ साथ लव स्टोरी का तड़का पेश किया गया है। एक रूप को ट्रेलर में अच्छे से पेश किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस से जमकर वाहवाही मिल रही है।

यह फ‍िल्‍म गुरुग्राम की रहने वाली 13 साल की मोट‍िवेशनल स्‍पीकर आयशा चौधरी पर आधार‍ित है। आयशा इम्‍यून ड‍िफ‍िश‍िएंसी ड‍िस्‍आर्डर की समस्‍या थी, ज‍िसकी वजह से 2015 में उनका न‍िधन हो गया था। आयशा ने टॉक शोज में व्‍याख्‍यान द‍िए और फेमस हो गई थीं। फरहान और प्र‍ियंका इस फ‍िल्‍म में आयशा के पैरेंट्स का रोल प्‍ले करेंगे। 


स्काई इज पिंक की बात करें तो निर्देशन सोनाली बोस ने किया है। इस फिल्म से एक लंबे समय के बाद प्रियंका अपना कमबैक कर रही हैं।11 अक्टूबर, 2019 को फिल्म रिलीज की जाएगी

English summary :
The trailer of Priyanka Chopra and Farhan Akhtar's film The Sky is Pink trailer has been released. The 3 minute 9 second trailer is looks good.


Web Title: priyanka chopra and farhan akhtar film the sky is pink trailer out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे