भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हाल ही में संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त के तौर पर पेश किया है। इसको लेकर पर अब हर कोई बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध किया जा रहा है।फिल्म से लेकर टीवी जगत की सभी हस्तियां प्रज्ञा के इस बयान की निंदा कर रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड निर्माता का इस मामले पर गुस्सा फूटा है।
एक से एक नायाब फिल्में पेश करने वाले प्रीतिश नंदी के ट्वीट करके इस पर प्रतिरोध व्यक्त किया है। प्रीतिश ने प्रज्ञा ठाकुर की इस टिप्पणी को लेकर ट्वीट किया है और हमें दुनिया के सामने शर्मिंया किया है।
बॉलीवुड प्रोड्यूसर और टेलीविजन पर्सनेलिटी प्रीतिश नंदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आतंकी मामले की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का संसद में होना न सिर्फ बीजेपी बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए शर्म की बात है। वह कल संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रही थीं। खुशकिस्मती से, उनकी टिप्पणी को हटा दिया गया, उन्होंने हमें दुनिया के सामने शर्मिंदा किया।
प्रीतिश नंदी बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर भी हैं। प्रीतिश नंदी 'चमेली', 'शादी के साइड इफेक्ट्स', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'कांटे' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' के प्रोड्यूसर रह चुके हैं। वह कॉलम भी लिखते हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बात बेवाकी से रखते हैं।