आप ऐसे भारत से आते हैं जिसकी बेइज्जती कर जीवन चलाते हैं, वीर दास पर भड़कीं प्रीति गांधी

By अनिल शर्मा | Updated: November 17, 2021 14:24 IST2021-11-17T14:10:56+5:302021-11-17T14:24:16+5:30

प्रीति गांधी ने वीर दास के वीडियो क्लिप को साझा करते हुए उनपर हमला बोला। बीजेती नेता ने कहा आप उस भारत से आते हैं जिसको बदना्म करके जीवन यापन करते हैं !! 

priti gandhi on vir das video you come from an india where you make a living by insulting your own nation | आप ऐसे भारत से आते हैं जिसकी बेइज्जती कर जीवन चलाते हैं, वीर दास पर भड़कीं प्रीति गांधी

आप ऐसे भारत से आते हैं जिसकी बेइज्जती कर जीवन चलाते हैं, वीर दास पर भड़कीं प्रीति गांधी

Highlightsवीर दास के वीडियो पर विवाद बढ़ता ही जा रहा हैप्रीति गांधी ने वीर दास का वीडियो क्लिप साझा कर उनको निशाने पर लिया हैगांधी ने कहा कि आप उस भारत से आते हैं जो आपकी बदनामी को लंबे समय तक सहन किया है

मुंबईः कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास अपने एक हालिया वीडियो को लेकर विवादों में आ गए हैं। उनके खिलाफ दिल्ली में शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है। वहीं  बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने वीर दास को उनके ही कविता की शैली में उनको जवाब दिया है और उनकी आलोचना की है।

प्रीति गांधी ने वीर दास के वीडियो क्लिप को साझा करते हुए उनपर हमला बोला। बीजेती नेता ने कहा आप उस भारत से आते हैं जिसको बदना्म करके जीवन यापन करते हैं !!  हालांकि वीर दास वे अपने उस वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण भी जारी कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था बल्कि वो वीडियो में लोगों की सोच को लेकर बात कर रहे हैं। वीर दास ने कहा कि एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बात हो रही है और ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है जिसे लोग जानते नहीं है।

प्रीति गांधी ने कहा कि आप एक ऐसे भारत से आते हैं, जो आपकी घिनौनी, अपमानजनक बकवास को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में पेश करने की अनुमति देता है !! आप एक ऐसे भारत से आते हैं, जिसने आपकी बदनामी को लंबे समय तक सहन किया है !! वहीं कंगना ने वीर दास के वीडियो की तुलना आतंकवाद से की और उनपर कार्रवाई की मांग की है।

कविता में वीर दास ने क्या कहा था?

वीर दास ने यूट्यूब पर अपने कार्यक्रम के एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दो भारत से आने की बात कही थी। वीर दास के इस वीडियो पर लोगों ने काफी आपत्ति जताई और देश को बदनाम करने का आरोप लगया।

मैं उस भारत से आता हूं जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं।
मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं।
मैं उस भारत से आता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को कष्ट देते हैं।
मैं उस भारत से आता हूं जहां नेता बिना मास्क के एक-दूसरे से गले लगते हैं।

Web Title: priti gandhi on vir das video you come from an india where you make a living by insulting your own nation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे