Prithviraj Teaser: 'धर्म के लिए जिया हूं धर्म के लिए मरूंगा', रिलीज हुआ अक्षय कुमार अभिनीत 'पृथ्वीराज' का दमदार टीजर

By अनिल शर्मा | Updated: November 15, 2021 12:23 IST2021-11-15T12:01:08+5:302021-11-15T12:23:34+5:30

फिल्म के टीजर को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि पृथ्वीराज का टीजर उनकी आत्मा, उनके जीवन के सार को दर्शाता है जो डर नहीं जानता था।

prithviraj teaser akshay Kumar plays hindustan ka sher in first promo manushi chillar and sonu sood make appearances | Prithviraj Teaser: 'धर्म के लिए जिया हूं धर्म के लिए मरूंगा', रिलीज हुआ अक्षय कुमार अभिनीत 'पृथ्वीराज' का दमदार टीजर

Prithviraj Teaser: 'धर्म के लिए जिया हूं धर्म के लिए मरूंगा', रिलीज हुआ अक्षय कुमार अभिनीत 'पृथ्वीराज' का दमदार टीजर

Highlightsअक्षय कुमार ने कहा कि पृथ्वीराज का टीजर फिल्म की आत्मा को दर्शाता हैअक्षय कुमार ने आगे कहा, वह एक किंवदंती है, वह सबसे बहादुर योद्धाओं में से एक हैः अक्षय कुमार

मुंबईःअक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'पृथ्वीराज' का दमदार टीजर सामने आ चुका है। जारी टीजर में अक्षय कुमार युद्ध के मैदान में साथी सैनिकों के साथ अपने कवच में खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि संजय दत्त की झलक भी मैदान में एक योद्धा के रूप में मिलती है। इसके बाद टीजर में संयोगिता की भूमिका निभाते हुए दुल्हन के रूप में मानुषी छिल्लर दिखती हैं। इस फिल्म से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ है। वहीं एक सीन में सोनू सूद नजर आते हैं।

टीजर की शुरुआत युद्ध के मैदान और 'जिसके पीछे 100 सिर। 100 सामंत। वचन और वतन के लिए सिर कटाने को तैयार हों। वो सम्राट पृथ्वीराज चौहान होता है' से होती है। आगे हजारों सैनिकों के पटे पड़े युद्ध के मैदान में अक्षय कुमार की झलक मिलती है। अक्षय कुमार की एंट्री के साथ पार्श्व में डायलॉग चलता है- हिंदुस्तान का शेर आ रहा है। वहीं टीजर में अक्षय कुमार की आवाज में सिर्फ एक संवाद होता है- धर्म के लिए जिया है धर्म के लिए मरूंगा। 

इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए अक्षय ने लिखा, गर्व और वीरता के बारे में एक वीर कहानी। सम्राट की भूमिका निभाने पर गर्व है पृथ्वीराज चौहान। 21 जनवरी'22 को केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर YRF50 के साथ पृथ्वीराज मनाएं। 

अक्षय कुमार ने कहा कि पृथ्वीराज का टीजर फिल्म की आत्मा को दर्शाता है, महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार, जो कोई डर नहीं जानता था। यह उनकी वीरता और उनके जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है। जितना अधिक मैंने उनके बारे में पढ़ा, उतना ही मैं इस बात से चकित था कि उन्होंने अपने देश और अपने मूल्यों के लिए अपने गौरवशाली जीवन के एक-एक पल को कैसे जिया।

अक्षय कुमार ने आगे कहा, वह एक किंवदंती है। वह सबसे बहादुर योद्धाओं में से एक है। और वह सबसे ईमानदार राजाओं में से एक है जिसे हमारे देश ने कभी देखा है। हमें उम्मीद है कि दुनिया भर के भारतीय इस पराक्रमी बहादुर को हमारा सलाम पसंद करेंगे। हमने उनके जीवन की कहानी को यथासंभव प्रामाणिक तरीके से पेश करने की कोशिश की है और फिल्म उनकी बेजोड़ बहादुरी और साहस को श्रद्धांजलि है।

Web Title: prithviraj teaser akshay Kumar plays hindustan ka sher in first promo manushi chillar and sonu sood make appearances

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे