सुरों की दुनिया में सन्नाटा कर गए पंडित जसराज, पीएम नरेंद्र मोदी समेत दूसरे नेताओं ने जताया दुख

By अमित कुमार | Updated: August 17, 2020 20:10 IST2020-08-17T19:50:43+5:302020-08-17T20:10:10+5:30

पद्म विभूषण पंडित जसराज ने सुरों की दुनिया में एक अलग ही पहचान स्थापित की थी। उनकी मौत से सुरों की दुनिया में सन्नाटा छा गया है।

President Kovind PM Narendra Modi And Others Express Grief Over Demise of Pandit Jasraj | सुरों की दुनिया में सन्नाटा कर गए पंडित जसराज, पीएम नरेंद्र मोदी समेत दूसरे नेताओं ने जताया दुख

पंडित जसराज ने संगीत से लोगों को रोमांचित किया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsदेश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पंडित जसराज के निधन पर शोक जताया है।पंडित जसराज ने आज सुबह आखिरी सांस ली। उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने यह जानकारी दी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रख्यात संगीतविद् और गायक पंडित जसराज जी के निधन पर दुखी हूं, उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है।

महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की सुबह निधन हो गया। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही थे। उन्होंने आज सुबह आखिरी सांस ली। उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने यह जानकारी दी। पंडित जसराज के परिवार ने एक बयान में कहा ,‘‘ बहुत दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी का अमेरिका के न्यूजर्सी में अपने आवास पर आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।’’

पंडित जसराज को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय शास्त्रीय विधा में एक बड़ी रिक्तता पैदा हो गयी है। न केवल उनका संगीत अप्रतिम था बल्कि उन्होंने कई अन्य शास्त्रीय गायकों के लिए अनोखे मार्गदर्शक के रूप में एक छाप छोड़ी। उनके परिवार और समस्त विश्व में उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’’ मोदी ने अपने ट्वीट के साथ पंडित जसराज के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी ट्विटर पर डालीं जिनमें वह उन्हें सम्मानित कर रहे हैं ।

पंडित जसराज ने संगीत से लोगों को रोमांचित किया

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पंडित जसराज के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'संगीत के दिग्गज और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से मैं दुखी हो गया हूं। आठ दशकों के शानदार करियर में पद्म विभूषण पंडित जसराज ने अपने बेहतरीन गायन-संगीत से लोगों को रोमांचित किया। उनके परिवार, दोस्तों और संगीत प्रेमियों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।'

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जताया शोक

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने पंडित जसराज के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'महान शास्त्रीय संगीत के गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज के आज निधन की खबर अति-दुःखद। उनके शोक संतप्त परिवार और उनके सभी संगीत प्रेमियों के प्रति गहरी संवेदना।' वहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रख्यात संगीतविद् और गायक पंडित जसराज जी के निधन पर दुखी हूं, उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद दें। ओम शांति

Web Title: President Kovind PM Narendra Modi And Others Express Grief Over Demise of Pandit Jasraj

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे