पत्नी समेत इस एक्टर को हुआ कोरोना, सलमान खान के साथ कर चुका है काम
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 20, 2020 08:41 IST2020-07-20T08:41:31+5:302020-07-20T08:41:31+5:30
प्रतीक कई गुजराती हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिनमें बे यार, रॉन्ग साइड राजू, लव नी भवाई जैसी फिल्में शामिल हैं।इसके अलावा वे कुछ हिंदी फिल्मों में दिखे हैं जिनमें सलमान खान का प्रोजेक्ट लवयात्री भी शामिल है

एक्टर प्रतीक गांधी भी अब कोरोना संक्रमित पाए गए हैं (सोशल मी़डिया फोटो)
कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना की चपेट में अब तक करीब 11 लाख लोग आ चुके हैं। अब कोरोना की चपेट में कई सेलेब्स भी आ चुके हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन और उनका परिवार इसकी चपेट में आया है। सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लवयात्री' में काम कर चुके एक्टर प्रतीक गांधी भी अब कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रतीक की पत्नी भामिनी और उनके भाई पुनीत को भी इस खतरनाक वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। प्रतीक ने खुद इस बात की जानकारी दी है। एक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी के साथ घर पर ही क्वारेंटीन हैं, जबकि उनके भाई पुनीत अस्पताल में भर्ती हैं। प्रतीक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हमने एक फैमिली के तौर पर पॉजिटिव रहना काफी गंभीरता से ले लिया है।
We as a family took "Be positive" way to seriously and didn't discriminate against even corona . Me & my wife are being treated at home and my brother is hospitalised, we are all putting up a strong fight against the virus. With Warmth , support and prayers of friends and family.
— Pratik Gandhi (@pratikg80) July 19, 2020
प्रतीक ने एक दोस्त के ट्वीट के जवाब में भाजपा नेता किरीट सोमैया का भी धन्यवाद किया। सोमैया ने मुश्किल दौर में प्रतीक गांधी की मदद की। सौमेया ने बताया था कि वे उन डॉक्टर्स के साथ संपर्क में हैं, जो पुनीत का इलाज कर रहे हैं और डॉक्टर्स ने कहा है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे।
बता दें कि प्रतीक कई गुजराती हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनमें बे यार, रॉन्ग साइड राजू, लव नी भवाई जैसी फिल्में शामिल हैं।बॉलीवुड से अब तक कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कनिका कपूर, करीम मोरानी और उनकी बेटियां जोआ और शजा, किरण कुमार, मोहिना सिंह, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या, टीवी एक्टर पार्थ समथान जैसे सेलेब्स शामिल हैं।