गणपति आगमन से पहले बेहद उत्साहित हैं प्रणति, कहा- मैं इस दिव्य समय का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2020 15:54 IST2020-08-21T15:54:36+5:302020-08-21T15:54:36+5:30
प्रणति राय प्रकाश जल्द ही पंजाबी संगीत वीडियो 'तेनु गबरू पसंद करदा ' में नज़र आयेंगी और बहुत जल्द अपनी आगामी ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज़ "कार्टेल" की शूटिंग शुरू करेंगीं ।

गणपति आगमन से पहले बेहद उत्साहित हैं प्रणति, कहा- मैं इस दिव्य समय का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं...
प्रणति राय प्रकाश ने ख़ुशी और नई ऊर्जा की कामना करते हुए अपने प्रसंशको को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। गणपति बप्पा मोरया, मोरया हो बप्पा मोरया, हे गजानन विघ्नहर्ता..आदि भक्ति बोल इस साल नहीं सुनाई देंगे । लेकिन फिर भी लोगो में इस त्यौहार को लेकर जोश में कमी नहीं आई है।
11 दिनों तक मनाये जाने वाले इस त्यौहार में गणपति के स्वागत के लिए मिठाई बनाई जाती है और उनसे सुख -समद्धि की कामना की जाती है। ताकि वे आकर हमारे सभी तरह के दुखों को हर ले। महामारी के दौरान, बॉलीवुड सेलेब्स घर पर हो रहे हैं और सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन प्रशंसकों के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद भेजना नहीं भूल रहे हैं।
बॉलीवुड दिवा प्रणति राय प्रकाश ने कहा, "मुझे खुशी है कि गणेश चतुर्थी आ गई है, भगवान गणेश आएंगे और हमारे सभी दुखों को दूर करते हुए हमें खुशी, आशा और ऊर्जा प्रदान करेंगे। मैं इस दिव्य समय का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। और सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देना चाहती हूँ। हमें उनपर अपना विश्वास बनाए रखना चाहिए। गणपति बप्पा मोरया! "
प्रणति राय प्रकाश जल्द ही पंजाबी संगीत वीडियो 'तेनु गबरू पसंद करदा ' में नज़र आयेंगी और बहुत जल्द अपनी आगामी ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज़ "कार्टेल" की शूटिंग शुरू करेंगीं ।