PM मोदी ने किया देश को संबोधित, तो प्रकाश राज ने किया कमेंट, लिखा-खाली बर्तन ज्यादा...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 13, 2020 08:58 IST2020-05-13T08:58:11+5:302020-05-13T08:58:11+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था।

prakash raj twitter reaction on pm narendra modi | PM मोदी ने किया देश को संबोधित, तो प्रकाश राज ने किया कमेंट, लिखा-खाली बर्तन ज्यादा...

प्रकाश राज ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने हाल ही में जनता को संबोधित किया हैप्रकाश राज ने ट्वीट करके कमेंट किया है

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को देश को संबोधित किया। देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया।

पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के इस ऐलान पर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) का रिएक्शन आया है।

एक्टर प्रकाश राज इन दिनों अपनी फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन में गरीबों की मदद करते-करते उनकी खुद की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है।  इस बात की जानकारी हाल ही में एक्टर ने खुद ट्विटर के जरिए दी है। अब एक बार फिर से लोगों की मदद के लिए प्रकाश राज आगे आए हैं।

ऐसे में प्रकाश राज (Prakash Raj Twitter) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "8 बजे आज, खाली बर्तन ज्यादा खनकते हैं। प्रकाश राज ने अपने ट्वीट के जरिए मोदी पर तंज कसा है, एक्टर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

25 मार्च से देशभर में लागू है लॉकडाउन

 इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। फिर गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया और अब 17 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागू है।

Web Title: prakash raj twitter reaction on pm narendra modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे