महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने पर चिढ़े प्रकाश राज, ट्वीट कर लिखा-लोगों ने अब शुरू कर दिया है...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 25, 2019 08:36 IST2019-10-25T08:36:13+5:302019-10-25T08:36:13+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आग गए हैं।

prakash raj takes a dig at bjp government after assembly elections 2019 | महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने पर चिढ़े प्रकाश राज, ट्वीट कर लिखा-लोगों ने अब शुरू कर दिया है...

महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने पर चिढ़े प्रकाश राज, ट्वीट कर लिखा-लोगों ने अब शुरू कर दिया है...

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। एक बार फिर से फिर से सत्ता में एनडीए की वापसी हुई है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। एक बार फिर से फिर से सत्ता में एनडीए की वापसी हुई है। बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन की सरकार में वापसी हुई है। इस गठबंधन पर जनता ने भरोसा जनता जबकि विपक्ष को एक बार फिर से नकार दिया है। हालांकि इस बार बीजेपी को पिछली बार से कम वोट मिले हैं। बीजेपी के कई मंत्री हार भी गए हैं। लेकिन फिर सरकार की सत्ता में वापसी हुई है। ऐसे में कुछ लोगों को ये वापसी रास नहीं नहीं आई है। इसी लिस्ट में शामिल हैं प्रकाश राज।

प्रकाश राज को ये विजय राज नहीं आई है और सराकर पर तंज कसा है। प्रकाश आए दिन सोशल मीडिया पर हर एक मुद्दे पर अपनी बात रखते रहते हैं। प्रकाश इस कारण से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं।

इस बार महाराष्ट्र के नतीजे आने के बाद प्रकाश राज ने ट्वीट किया है। प्रकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लोगों ने अब शुरू कर दिया है, बस पूछ रहा हूं। हरयाना, महाराष्ट्र, बाय इलेक्शन्स। प्रकाश के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं।


वायरल वीडियो में प्रकाश राज क्या कहते दिख रहे हैं? 

प्रकाश राज वीडियो में कहते दिख रहे हैं, यह मजाकिया लगता है जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रथोत्सव में भागीदारी करते हैं। क्या बतौर सीएम ऐसी चीजें उनको शोभा देती हैं। सीएम योगी  का धार्मिक उत्सवों में शामिल होना सिर्फ एक दिखावा है और इससे अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा होता है।'

उन्होंने आगे कहा, रामलीला जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम इस देश में नहीं होने देना चाहिए। रामलीला is like 'चाइल्ड पोर्न'। 

जब प्रकाश ने ये बात कही तो शो में बैठ एंकर ने पूछा कि क्या यूपी के सरकार को ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराने चाहिए तो अभिनेता ने जवाब दिया- आप तब नहीं पूछेंगे जब बच्चे ‘child porn’ देखते हैं? आप उसे छोड़ देंगे? यह समाज के लिए सही नहीं है। रामलीला जैसे इवेंट्स समाज को नुकसान पहुंचाते हैं। यह अल्पसंख्यकों में डर फैला रहा है। उन्होंने (यूपी सरकार ने) जो किया उससे हम में डर बैठ गया। मैं इसे नहीं मानता हूं। 

प्रकाश राज ने कहा, मैं बहुत अच्छे से जानता हूं कि संस्कृति क्या है और क्या संस्कृति नहीं है। लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि राम, लक्ष्मण और सीता को हेलीकॉप्टर से लाना और नीचे उतारना मेरी संस्कृति नहीं है। जिसको लेकर ये दावा करना कि वह पुष्पक विमान से आ रहे हैं। 

Web Title: prakash raj takes a dig at bjp government after assembly elections 2019

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे