44 दिन से प्रकाश राज कर रहे थे मजदूरों की मदद, अब घर किया विदा, लिखा- इनकी बहुत याद आएगी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 7, 2020 09:14 AM2020-05-07T09:14:11+5:302020-05-07T09:14:11+5:30

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार प्रकाश राज (Prakash Raj) ने लॉकडाउन में फंसे दिहाड़ी मजदूरों को अपने फार्म हाउस में आश्रय दिया था

prakash raj gives 44 shelters to people during lockdown | 44 दिन से प्रकाश राज कर रहे थे मजदूरों की मदद, अब घर किया विदा, लिखा- इनकी बहुत याद आएगी

प्रकाश राज ने की मजदूरों की मदद (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस वजह से देश में लॉकडाउन की स्थिति बरकरार रहने वाली है सबसे ज्यादा मुश्किल में दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवार हैं

कोरोना वायरस वजह से देश में लॉकडाउन की स्थिति  बरकरार रहने वाली है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किल में दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवार हैं, जिनके पास खाने और रहने का कोई साधन नहीं है। सरकार ऐसे हर एक जरुरतमंद लोगों की सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। इस मुश्किल समय में बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। 

एक्टर प्रकाश राज इन दिनों अपनी फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन में गरीबों की मदद करते-करते उनकी खुद की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है।  इस बात की जानकारी हाल ही में एक्टर ने खुद ट्विटर के जरिए दी है। अब एक बार फिर से प्रकाश राज ने अपने फॉर्म हाउस पर फंसे लोगों को घर भेजा है।

 करीब 44 दिनों बात प्रकाश राज ने सभी दिहाड़ी मजदूरों को उनके घर के लिए रवाना कर दिया है। साथ ही इससे जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा की हैं, जो खूब सबका ध्यान खींच रही हैं। लॉकडाउन में फंसे इन लोगों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए प्रकाश राज ने कहा कि वह इन लोगों को बहुत याद करने वाले हैं। इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे लोगों की जिंदगी से उन्होंने काफी कुछ सीखा है।

प्रकाश राज (Prakash Raj) द्वारा साझा की गई तस्वीरों देख सकते हैं कि लॉकडाउन में फंसे सभी लोग बस के पास एक्टर के साथ खड़े हुए हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा, "केटीआर और तेलंगाना डीजीपी, सुरक्षित यात्रा के लिए आपका धन्यवाद। 44 दिनों तक उनको आश्रय देना और उनके साथ अपना फार्म शेयर करना, मुझे उनकी बहुत याद आएगी। उनकी जिंदगी की और प्यार की कहानी से काफी कुछ सीखने को मिला। मुझे एक नागरिक के तौर पर गर्व है कि मैंने इन्हें कभी नीचे नहीं होने दिया। मैंने आशा व्यक्ति की, साझाकरण को मनाया।

प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लॉकडाउन के शुरुआत से ही प्रकाश राज लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने स्तर पर उनकी मदद भी कर रहे हैं। 

प्रकाश राज के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है। प्रकाश के इस काम के लिए लोग उनके ट्वीट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग तरह तरह से एक्टर की तारीफ कर रहे हैं।

अभिनेता होने के साथ-साथ प्रकाश राज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी है। फिल्मों के खलनायक असल ज़िन्दगी में पढ़ाई में काफी होशियार थे लेकिन उन्होंने अपनी कला को आगे बढ़ाया और रील लाइफ को चुना। प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं। इस बार प्रकाश का ट्वीट छा गया है। 

Web Title: prakash raj gives 44 shelters to people during lockdown

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे