प्रकाश झा ने फिल्म इंडस्ट्री को दिया बड़ा संदेश, कहा- कलाकार होना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि पहचान मिलना मुश्किल है

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 23, 2019 04:48 PM2019-11-23T16:48:06+5:302019-11-23T16:48:06+5:30

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) से अलग हर साल आयोजित होने वाले ‘एनएफडीसी फिल्म बाजार’ में प्रकाश झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कई बातें शेयर कीं।

Prakash Jha said- Being an artist is not as difficult as it is difficult to be recognized | प्रकाश झा ने फिल्म इंडस्ट्री को दिया बड़ा संदेश, कहा- कलाकार होना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि पहचान मिलना मुश्किल है

प्रकाश झा ने फिल्म इंडस्ट्री को दिया बड़ा संदेश, कहा- कलाकार होना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि पहचान मिलना मुश्किल है

देश में बड़े-बड़े सितारों के साथ कई सफल फिल्में देने और समीक्षकों द्वारा सराहे जाने के बावजूद निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि अपनी फिल्मों को थिएटर तक लाने में उन्हें लगातार संघर्ष करना पड़ा। कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक ने ‘दामुल’, ‘मृत्युदंड’, ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’, ‘राजनीति’ जैसी कई सफल फिल्में दी हैं।

हालांकि उनका मानना है कि कला से हटकर पैसा कमाने की चाह रखने वालों के लिये यह एक मुश्किल प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये अपनी फिल्मों को सिनेमाघर तक पहुंचाना कभी आसान नहीं रहा। संघर्ष लगातार बना रहा। कई फिल्में रिलीज होने और सफल होने के बावजूद यह संघर्ष कभी आसान नहीं रहा।’’

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) से अलग हर साल आयोजित होने वाले ‘एनएफडीसी फिल्म बाजार’ में झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘किसी को यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि वह ब्रांड बन गया है और जो चाहे वह रिलीज कर सकता है। कभी-कभी किसी फिल्म को रिलीज करने में आपको पूरा जीवन झोंकना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कलाकार होना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि पहचान मिलना मुश्किल है। मेरा मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति एक कलाकार होता है, मैं तो उनमें से महज एक हूं जिन्होंने इसे कॅरियर के तौर पर चुना और यह एक मुश्किल प्रक्रिया है।’’

Web Title: Prakash Jha said- Being an artist is not as difficult as it is difficult to be recognized

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे