लोकप्रिय फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा का कैंसर से निधन, तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 22, 2021 10:20 IST2021-08-22T10:13:26+5:302021-08-22T10:20:13+5:30

दिग्गज फिल्म निर्माता औऱ मीडिया हस्ती प्रदीप गुहा का शनिवार को कैंसर के कारण निधन हो गया । उन्होंने 30 साल तक मीडिया में काम किया . साथ ही फिजा औऱ फिर कभी जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया ।

pradeep guha film producer and media personality dies in mumbai priyanka chopra mourn him | लोकप्रिय फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा का कैंसर से निधन, तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

फोट - फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा का निधन

Highlightsसफल फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा का कैंसर से निधन कई फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि परिवार ने कोरोना नियमों की वजह से प्रार्थना सभा बाद में करने की बात कही

मुंबई :  फिल्म निर्माता और जानी-मानी मीडिया हस्ती प्रदीप गुहा का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। प्रदीप गुहा ने  ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर-स्टारर "फिजा" के साथ-साथ 2008 की फिल्म "फिर कभी" का निर्माण किया था ।  प्रदीप गुहा  ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली । इस बात की जानकारी उनकी पत्नी पापिया गुहा और बेटे संकेत गुहा ने मीडिया को जारी एक बयान में दी । 

बयान में कहा गया कि "हमें अपने प्रिय श्री प्रदीप गुहा के दुखद निधन की घोषणा करते हुए खेद है । इस कोविड-19 के समय में परिवार ने निजी तौर पर शोक करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है और कहा कि हम जल्द की प्रार्थना सभा की तारीख की घोषणा करेंगे । परिवार की ओर से कहा गया कि कोविड प्रतिबंधों के कारण घर पर कोई शोक संवेदना नहीं रखी जा रही  है । कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद करें ।" अस्पताल के एक सूत्र के अनुसार, गुहा 60 वर्ष के थे और कैंसर की बीमारी के कारण उनका निधन हो गया । 

उनके निधन पर कई फिल्मी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । एक्ट्रेस दीया मिर्जा, लारा दत्ता , मनोज वाजपेयी, अदनान सामी और प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । प्रियंका ने उनके नाम अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर उनकी मौत को निजी हानि बताया । 

प्रियंका ने लिखा, "आप हमेशा मेरे हमेशा के लिए चैंपियन थे। आपने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया, जीवन के लिए आपका उत्साह और आपकी महत्वाकांक्षा कुछ ऐसी थी जिसकी मैंने हमेशा प्रशंसा की है। यह नुकसान बहुत व्यक्तिगत है। मुझे आपकी आवाज और ताकत की बहुत याद आएगी । मेरे जीवन में और मेरे माता-पिता के बाद मेरे पास बहुत कम लोग हैं, आप एक थे जिन्हें मैंने वास्तव में अपने गुरु के रूप में देखा था। आपने मुझमें कुछ ऐसा देखा जो मुझे कभी नहीं पता था कि मेरे पास था। आपने मुझे यह याद दिलाने से कभी नहीं कतराया कि मैं कैसे बेहतर बन सकती हूं । आप हमेशा प्रभारी के साथ नेतृत्व करते हैं," 

लारा दत्ता ने कहा कि गुहा सबसे सफल "क्वीन मेकर" थे । वहीं दीया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम पर उन्हें श्रद्धांजलि दी । 
 

Web Title: pradeep guha film producer and media personality dies in mumbai priyanka chopra mourn him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे