प्रभास ने अगली फिल्म की शूटिंग की शुरू, हॉरर फिल्म में नजर आएंगे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 20, 2020 08:27 IST2020-01-20T08:27:49+5:302020-01-20T08:27:49+5:30

साहो के बाद फैन्स को लम्बे समय से प्रभास की अगली फिल्म् का इंतजार था। अपने फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए बाहुबली स्टार ने अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

Prabhas starts shooting for next film, will be seen in horror film | प्रभास ने अगली फिल्म की शूटिंग की शुरू, हॉरर फिल्म में नजर आएंगे

प्रभास ने अगली फिल्म की शूटिंग की शुरू, हॉरर फिल्म में नजर आएंगे

Highlightsअमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म से एक्टिंग भी करते नजर आएंगे।'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास ने अगली फिल्म 'जान' की शूटिंग शुरू कर दी है.

'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास ने अगली फिल्म 'जान' की शूटिंग शुरू कर दी है. वैसे, उन्होंने इसकी शूटिंग पिछले नवंबर महीने में ही शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसे आगे पढ़ाने से पहले ब्रेक लेना उचित समझा.

के बाद अब प्रभास ने फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इंस्टाग्राम पर प्रभास ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''मुझे आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

शूटिंग के दौरान कई अनुभव और ढेर सारे मजे की उम्मीद करता हूं.'' खबरों के अनुसार, प्रभास ने इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू की है. हैदराबाद की रामोजी राव फिल्म सिटी में फिल्म के मेकर्स ने बड़ा सेट लगाया है. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी. 'जान' हिंदी के साथ- साथ तमिल और तेलुगू में भी एक साथ शूट होगी.

Web Title: Prabhas starts shooting for next film, will be seen in horror film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Prabhasप्रभास