श्रद्धा ने 'बाहुबली' प्रभास के लिए मकरसंक्रांति पर भेजा खास तोहफा, जानें क्या है खास?
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 16, 2019 08:50 IST2019-01-16T08:49:43+5:302019-01-16T08:50:05+5:30

श्रद्धा ने 'बाहुबली' प्रभास के लिए मकरसंक्रांति पर भेजा खास तोहफा, जानें क्या है खास?
यह बात तो सबको पता ही है कि श्रद्धा कपूर 'बाहुबली' फेम प्रभास के साथ फिल्म 'साहो' में काम कर रही हैं. इस वजह से श्रद्धा और प्रभास की बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए श्रद्धा अक्सर मुंबई और हैदराबाद से बीच आवागमन करती रहती हैं.
'साहो' के अलावा उनकी फिल्म 'छिछोरा' की शूटिंग भी हैदराबाद में हो रही है. श्रद्धा इस सप्ताहांत अपने परिवार के साथ मकरसंक्रांति का त्यौहार मनाने के लिए अपने घर मुंबई लौट आई हैं. मकरसंक्रांति महाराष्ट्रीयन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है और दिल से मराठी मुलगी श्रद्धा इसे बहुत ही उत्साह के साथ मनाती हैं. सूत्रों ने बताया कि श्रद्धा के घर में बनी मिठाइयां काफी फेमस हैं और वह अक्सर घर की मिठाइयां अपने फिल्म के सेट पर अपने सहयोगियों के लिए ले जाती हैं.
उनके घर पर बने तिल के लड्डू बेहद स्वादिष्ट होते हैं. इसलिए श्रद्धा ने प्रभास और 'साहो' टीम के लिए लड्डू से भरा डिब्बा और देसी घी से बनी खिचड़ी हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के सेट पर भेजी है. बता दें कि प्रभास और श्रद्धा दोनों बहुत ही फूडी हैं और 'साहो' की शूटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ खानपान खूब शेयर किया है.
दोनों ने एक-दूसरे के साथ बिरयानी का भी खूब आनंद उठाया है और यही वजह है कि दोनों जब भी साथ होते हैं, तरह-तरह के व्यंजन एन्ज्वॉय करते हैं. श्रद्धा के पास इन दिनों 'साहो', 'छिछोरा' के अलावा साइना नेहवाल की बायोपिक और रेमो डिसूजा की 'एबीसीडी' की तीसरी फिल्म भी है.