Saaho Box Office Collection Day 5: पांचवे दिन भी प्रभास की 'साहो' की धुंआधार कमाई जारी, जानें अब तक का कलेक्शन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 4, 2019 10:46 IST2019-09-04T10:24:22+5:302019-09-04T10:46:40+5:30
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो लगातार शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने पांचवें दिन भी जबरदस्त कमाई की है।

Saaho Box Office Collection Day 5: पांचवे दिन भी प्रभास की 'साहो' की धुंआधार कमाई जारी, जानें अब तक का कलेक्शन
प्रभास और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो फाइनली फैंस के सामने पेश कर दी गई है। ये फिल्म प्रभास और श्रद्धा दोनों के लिए बेहद है। इस फिल्म से प्रभास बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं इसके साथ श्रद्धा दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रख रही हैं क्योंकि इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म ने पांचवे दिन शानदार कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने पांचवे दिन हिंदी में 10 करोड़ से ऊपर कमाई की है। टोटल कमाई फिल्म की 103 हो गई है। ये कमाई केवल हिंदी की है। प्रभास की फिल्म साहो का फैंस के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने दिन हिंदी में 24 करोड़ से ऊपर कमाई की है। दूसरे दिन फिल्म ने 47.50 करोड़ की कमाई की है। तीसरे दिन फिल्म ने 29.48 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई की थी।फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है।
India's biggest blockbuster of the year 🔥#Saaho collects whopping 350 Cr+ gross in 5 days worldwide!
— UV Creations (@UV_Creations) September 4, 2019
Book tickets here : https://t.co/3g8zydBuXu#SaahoInCinemaspic.twitter.com/vlh9OpcMKc
साहो की कहानी
जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से ही पता चलता है कि 'साहो' में प्रभास का किरदार ही विलन के सारे साम्राज्य को खत्म करता है। फिल्म की कहानी मुंबई के इर्द गिर्द शुरू होती है। ये चोर पुलिस की कहानी है जिसमें अंडरवर्ल्ड कनेक्श को भा पेश किया गया है।फिल्म में चोर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस अपने बेस्ट पुलिस ऑफीसर को उनके पीछे लगाती है। खास बात है कि फिल्म श्रद्धा और प्रभास पुलिस ऑफीसर के रोल में हैं। एक ब्लैक बॉक्स की तलाश है जिसमें है सभी के किस्मत की चाभी। इसके बाद कहानी कई शहरों से घूमते हुए कनेक्ट होती जाती है।
