Saaho Box Office Collection Day 3: प्रभास की 'साहो' ने तीसरे दिन की जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 2, 2019 10:59 IST2019-09-02T10:05:05+5:302019-09-02T10:59:53+5:30
30 अगस्त को प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को रिव्यू भले अच्छे ना मिले हों लेकिन फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।

Saaho Box Office Collection Day 3: प्रभास की 'साहो' ने तीसरे दिन की जबरदस्त कमाई, जानें कलेक्शन
प्रभास और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो फाइनली फैंस के सामने पेश कर दी गई है। ये फिल्म प्रभास और श्रद्धा दोनों के लिए बेहद है। इस फिल्म से प्रभास बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं इसके साथ श्रद्धा दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रख रही हैं क्योंकि इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म ने तीसरे पहले दिन शानदार कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन हिंदी में 29.48 करोड़ से ऊपर कमाई की है। टोटल कमाई फिल्म की 79.08 हो गई है। ये कमाई केवल हिंदी की है। प्रभास की फिल्म साहो का फैंस के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।
#Prabhas versus #Prabhas [opening weekend biz]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2019
2015: #Baahubali ₹ 22.35 cr
2017: #Baahubali2 ₹ 128 cr
2019: #Saaho ₹ 79.08 cr
Nett BOC. India biz. #Hindi version.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने दिन हिंदी में 24 करोड़ से ऊपर कमाई की है। दूसरे दिन फिल्म ने 47.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है।
साहो की कहानी
जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से ही पता चलता है कि 'साहो' में प्रभास का किरदार ही विलन के सारे साम्राज्य को खत्म करता है। फिल्म की कहानी मुंबई के इर्द गिर्द शुरू होती है। ये चोर पुलिस की कहानी है जिसमें अंडरवर्ल्ड कनेक्श को भा पेश किया गया है।फिल्म में चोर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस अपने बेस्ट पुलिस ऑफीसर को उनके पीछे लगाती है। खास बात है कि फिल्म श्रद्धा और प्रभास पुलिस ऑफीसर के रोल में हैं। एक ब्लैक बॉक्स की तलाश है जिसमें है सभी के किस्मत की चाभी। इसके बाद कहानी कई शहरों से घूमते हुए कनेक्ट होती जाती है।
