Video: जब 'बाहुबली' प्रभास को खुल्लम खुल्ला फैंस ने मारा थप्पड़, जानिए एक्टर का कैसा था रिएक्शन?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 5, 2019 15:38 IST2019-03-05T12:37:11+5:302019-03-05T15:38:24+5:30

प्रभास की फैन फॉलोइंग का आकलंन करना बहुत ही मुश्किल है। उनकी एक झलके के उनके चाहने वाले दीवाने रहते हैं, खासकर लड़कियां।

prabhas expression after a crazy fan softly slaps | Video: जब 'बाहुबली' प्रभास को खुल्लम खुल्ला फैंस ने मारा थप्पड़, जानिए एक्टर का कैसा था रिएक्शन?

Video: जब 'बाहुबली' प्रभास को खुल्लम खुल्ला फैंस ने मारा थप्पड़, जानिए एक्टर का कैसा था रिएक्शन?

फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी फि्ल्म साहो के कारण सुर्खियों में हैं। प्रभास की फैन फॉलोइंग का आकलंन करना बहुत ही मुश्किल है। उनकी एक झलके के उनके चाहने वाले दीवाने रहते हैं, खासकर लड़कियां। हाल ही में एयरपोर्ट पर ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है।

प्रभास हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए । यहां एक फैन प्रभास को देखकर सबकुछ भूल गई और उन्हें धीरे से थप्पड़ भी मार दिया । ये सब हुआ तो प्रभास भी फैन की हरकत से हैरान रह गए ।

पहले तो फैन ने प्रभास को रोकर फोटो खिचवाई। लेकिन उत्साह में आकर फोटो खिंचवाने के बाद प्रभास के गाल पर थप्पड़ मार दिया। हांलाकि प्रभास ने उस फैन को कुछ कहा नहीं। वह फैन भी मार कर वहां से भाग गई। वो अपने गाल को सहलाते हुए दूसरे फैन के साथ फोटो खिंचवाने लगे । 

प्रभास और उनकी चुलबुली फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है । बता दें कि 'बाहुबली' के बाद प्रभास के पास 6000 शादी के ऑफर आए थे लेकिन वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं ।

English summary :
Prabhas was recently spotted at the airport. Seeing a fan Prabhas here, he forgot everything and slapped him slowly. If all this happened, then Prabhas was surprised by the act of Fan.


Web Title: prabhas expression after a crazy fan softly slaps

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Prabhasप्रभास