प्रेग्नेन्ट हैं राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा, सोशल मीडिया पर छाया है उनका ये लुक

By मेघना वर्मा | Updated: April 28, 2019 16:24 IST2019-04-28T16:24:07+5:302019-04-28T16:24:07+5:30

पत्रलेखा इसके साथ राज और दामिनी शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'व्हेयर इज माइ कन्नड़का' नामक कन्नड़ फिल्म में भी काम कर रही हैं।

poster of badnaam gali staring patralekha original feature film of ZEE 5 | प्रेग्नेन्ट हैं राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा, सोशल मीडिया पर छाया है उनका ये लुक

प्रेग्नेन्ट हैं राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा, सोशल मीडिया पर छाया है उनका ये लुक

साल 2018 में आई फिल्म नानू की जानू से लोगों के बीच अलग पहचान बनाने वाली पत्रलेखा इस दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल स्त्री एक्टर राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा इन दिनों प्रेग्नेन्ट हैं। दरअसल अपनी अगली फीचर फिल्म में वो एक सेरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं।

पत्रलेखा इन दिनों अपनी फिल्म बदनाम गली में अपने सेरोगेट लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसके बाद से लोग उनके इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। पत्रलेखा ने इस पोस्टर में रेड कलर की टीशर्ट और डेनिम बाबासूट  पहना है और वो प्रेग्नेन्ट दिख रही हैं। 

पोस्टर में पत्रलेखा के साथ देवेंन्दु शुक्ला भी दिखाई देंगे। वो इस पोस्टर में भी दिखाई दे रहे हैं। अपने इस रोल को लेकर पत्रलेखा ने कहा भी था, 'यह एक दिलचस्प करेक्टर है। पर्दे पर इस किरदार को जीना काफी आकर्षक है। यह बहुत ही अलग और नया है जो मैं अनुभव कर रही हूं। जब यह मेरे पास आया तो मुझे यह विषय तुरंत पसंद आया और बिना कुछ सोचे मैंने इसके लिए हां कह दिया था।'

ये फिल्म जी 5 पर रिलीज की जाएगी। फिल्म की शूटिंग इस समय दिल्ली में चल रही है। जिसके लिए एक्टर्स इस समय दिल्ली में ही हैं। पत्रलेखा इसके साथ राज और दामिनी शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'व्हेयर इज माइ कन्नड़का' नामक कन्नड़ फिल्म में भी काम कर रही हैं। वह पहली बार कन्नड़ सुपरस्टार गणेश के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी।
 

Web Title: poster of badnaam gali staring patralekha original feature film of ZEE 5

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे