बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' का उड़ाया मजाक, बोलीं- भारत को यह पता लगाने की जरूरत है कि ...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 22, 2020 07:47 IST2020-03-22T07:47:21+5:302020-03-22T07:47:21+5:30

पूजा बेदी हर एक सामाजिक और राजनीतिक विषय पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं। अब उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है

pooja bedi makes fun on pm modi janta curfew | बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' का उड़ाया मजाक, बोलीं- भारत को यह पता लगाने की जरूरत है कि ...

फाइल फोटो

Highlightsपीएम ने कहा कि देश के लोगों के निवेदन है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग करें। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने भी पीएम मोदी के संबोधन को लेकर ट्वीट किया था।

देश के प्रधानमंत्री ने गुरुवार को देस को संबोधित किया। इस संबोधन में पीएम मे कोरोना वायरस से लड़ने के बारे में बातें की। पीएम ने कहा कि देश के लोगों के निवेदन है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग करें। इस जनता कर्फ्यू पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। उनके इस संबोधन पर संजय दत्त, शाहरुख खान जैसे सितारों ने ट्वीट के जरिए रिएक्शन दिया था। यही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने भी पीएम मोदी के संबोधन को लेकर ट्वीट किया था।

पूजा बेदी हर एक सामाजिक और राजनीतिक विषय पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं। वह बीजेपी के अच्छे और बुरे हर के पक्ष पर बात करती नजर आती हैं।अब उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है। एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने ट्वीट किया और लिखा भारत को (थाली बजाने के बीच) यह पता लगाने की जरूरत है कि कोरोनावायरस (Coronavirus)के कारण होने वाली आर्थिक गिरावट से निपटने के लिए कैसे तैयार किया जाए। निर्मला सीतारमण समाधान के साथ आओ। लोगों को एक योजना दें? उपाय? अन्य सभी देश कर रहे हैं तो भारत क्यों नहीं?

इससे पहले पूजा बेदी ने  पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया था कि प्रिय पीएम नरेंद्र मोदी, आपके राष्ट्र के नाम बेहतरीन संबोधन के लिए शुक्रिया, जिसमें आपने भारत को कोरोनावायरस के कहर से बचाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी लेकिन आपको नहीं लगता कि कुछ दिन पहले का आंध्र प्रदेश का कार्यक्रम और लाखों श्रद्धालुओं वाला राम उत्सव जो आप कह रहे हैं उसके एकदम विपरीत है?'


पूजा बेदी की बात करें तो वह हर एक समसामयिक मुद्दे पर आज कल अपनी बात रखती नजर आ रही हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा पूजा टेलीविजन टॉक शो भी होस्ट कर चुकी हैं।. एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो वह 'विषकन्या', 'जो जीता वो ही सिकंदर', 'लुटेरे', 'आतंक ही आतंक' और 'शक्ति' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Web Title: pooja bedi makes fun on pm modi janta curfew

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे