एआर रहमान के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंची पुलिस, कहा- 'बंद करो', लेकिन क्यों, जानिए पूरा मामला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 1, 2023 06:28 PM2023-05-01T18:28:10+5:302023-05-01T18:33:32+5:30
महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की देर रात म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे जानेमाने संगीतकार एआर रहमान को अपना शो बंद कर देना पड़ा क्योंकि पुलिस ने उसे शो बंद करने के लिए कहा।

फाइल फोटो
पुणे:महाराष्ट्र के पुणे में ऑस्कर पुरस्कार विजेता और बॉलीवुड के दिग्गज संगीत निर्देशक एआर रहमान को रविवार की रात उस अपना मेगा म्यूजिक कॉन्सर्ट रोक देना पड़ा, जब वहां पर अचानक पुलिस ने धावा बोल दिया। पुलिस जब रहमान के लाइव शो में दाखिल हुई तो संगीत की तेज धुन पर हजारों प्रशंसक झूम रहे थे। पुलिस ने रहमान से देर रात का हवाला देते हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट पर कड़ा विरोध जताया और फौरन उसे रोकने के लिए कहा।
पुलिस के आदश पर एआर रहमान ने फौरन मेगा-कॉन्सर्ट को रोक दिया। जिसके कारण म्यूजिक कॉन्सर्ट में मौजूद हजारों दर्शकों और रहमान के प्रशंसकों को निराशा हुई। बताया जा रहा है कि रहमान का यह शो राजबहादुर मिल्स के पास एक विशाल ओपन-एयर स्थल पर आयोजित किया गया था। जिसमें कई हजारों प्रशंसक रहमान के गुजरे 30 सालों के लंबे संगीत सफर को गीतों के रूप में सुन रहे थे।
हालांकि, जब शो रात के 10 बजे के बाद भी जारी रहा तो पुणे पुलिस की एक टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की अगुवाई में राजबहादुर मिल्स पहुंची और अंधेरे मंच पर एक मशाल लहराते हुए शो बंद करने के लिए आयोजकों को संकेत दिया क्योंकि शो के लिए ली गई समय सीमा की अनुमति से ज्यादा समय हो गया था। बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस रहमान के पास शो बंद कराने के लिए स्टेज पर पहुंची तो वो खुद अपना सुपरहिट गीत 'चल छैया..छैया...' गा रहे थे। पुलिस वाले धीरे से उनके पास गये और उनकी कलाई घड़ी की ओर इशारा किया।
उसके बाद पुलिस अधिकारी ने रहमान के कान में कहा कि वो फौरन शो को बंद कर दें। जिसका एआर रहमान ने पालन किया लेकिन वहीं दूसरी ओर रहमान के टीम में कुछ ऐसे भी लोग थे, जो पुलिस के मना करने के बाद भी जारी थे। जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी बेहद नाराज होते हुए उनके पास गया और चेतावनी दी कि अगर वे जल्दी से शो वाइंड नहीं करते हैं, तो उन्हें समय के मानदंडों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जब पुलिसकर्मियों ने मंच पर शो बंद कराया तो तो कुछ दर्शकों ने इसका विरोध किया वहीं कुछ ने पुलिस का समर्थन किया।
वहीं रहमान फौरन मंच से हट गए और बिना पुलिस से कोई प्रतिवाद किये चुपचाप शो बंद करने के लिए सहमत हो गये। वहीं कुछ ही मिनटों बाद कार्यक्रम स्थल की रोशनी भी चली गई, जिससे भीड़ को वापस लौटने में काफी परेशानी हुई और उन्होंने आयोजकों से बाकायदा इसकी नाराजगी भी जताई।