नंबर प्लेट विवाद: विक्की कौशल के खिलाफ पुलिस ने बंद की जांच, इंदौर में दर्ज हुई थी शिकायत, जानिए पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Updated: January 3, 2022 11:51 IST2022-01-03T11:47:25+5:302022-01-03T11:51:41+5:30

नंबर प्लेट विवाद की शुरुआत तब हुई, जब इंदौर में हाल में फिल्माए गए इस दृश्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

police closed investigation against vicky Kaushal nmber plate dispute complaint was lodged in Indore | नंबर प्लेट विवाद: विक्की कौशल के खिलाफ पुलिस ने बंद की जांच, इंदौर में दर्ज हुई थी शिकायत, जानिए पूरा मामला

नंबर प्लेट विवाद: विक्की कौशल के खिलाफ पुलिस ने बंद की जांच, इंदौर में दर्ज हुई थी शिकायत, जानिए पूरा मामला

Highlightsफिल्म में इस्तेमाल किए गए मोटरलाइकिल के नंबर प्लेट को लेकर एक शख्स ने शिकायत दर्ज करायी थीशख्स ने आरोप में कहा था कि जिस नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया यह उसकी गाड़ी का हैपुलिस ने जांच में नंबर प्लेट को लेकर शिकायत पर कहा कि यह गलत फहमी में हुई है

इंदौरः अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की एक आगामी फिल्म के दृश्य की शूटिंग से जुड़े नंबर प्लेट विवाद को लेकर इंदौर में दर्ज शिकायत पर पुलिस ने जांच बंद कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी का दावा है कि फिल्म के दृश्य में इस्तेमाल मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर लगे नट के कारण इस वाहन की पंजीयन संख्या को लेकर शिकायतकर्ता को गलतफहमी पैदा हुई।

नंबर प्लेट विवाद की शुरुआत तब हुई, जब इंदौर में हाल में फिल्माए गए इस दृश्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें कौशल अपनी सह कलाकार खान को मोटरसाइकिल पर बैठाकर शहर की सड़कों पर घुमाते नजर आ रहे हैं। स्थानीय नागरिक जय सिंह यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनका स्कूटर राज्य के परिवहन विभाग में जिस संख्या से पंजीकृत है और उसी संख्या की प्लेट लगी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल यह दृश्य फिल्माने में किया गया।

बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि यादव की शिकायत पर जांच के बाद पता चला कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया, उसकी नंबर प्लेट में ‘1’ के ठीक पास एक नट लगा होने के कारण यह अंक तस्वीरों में ‘4‘ की तरह नजर आ रहा है और इसी कारण सारी गफलत पैदा हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जांच बंद कर दी है क्योंकि इसमें लगाया गया आरोप पहली नजर में गलत पाया गया है।

फोटो फ्रेमिंग के व्यवसाय से जुड़े यादव ने बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराते वक्त संवाददाताओं से कहा था, ‘‘कौशल पर फिल्माए गए दृश्य में दिखी मोटरसाइकिल पर मेरे स्कूटर की पंजीयन संख्या का इस्तेमाल करने से पहले, संबंधित फिल्म के लोगों ने मुझसे कोई अनुमति नहीं ली थी। मुझे डर है कि संबंधित मोटरसाइकिल से यदि कोई दुर्घटना या अवैध काम होता है, तो इसकी कानूनी जिम्मेदारी मुझ पर आ सकती है।’’ कानून के जानकारों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे वाहन की पंजीयन संख्या को अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर छल की नीयत से प्रदर्शित करता है, तो उसके खिलाफ मोटरयान अधिनियम के साथ ही भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 482 (मिथ्या संपत्ति चिह्न का उपयोग) और अन्य सम्बद्ध प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

Web Title: police closed investigation against vicky Kaushal nmber plate dispute complaint was lodged in Indore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे