पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक शर्मनाक, ये हमारे लोकतंत्र पर हमला, बोलीं कंगना रनौत- आतंकी गतिविधियों का गढ़ बन रहा पंजाब

By अनिल शर्मा | Updated: January 6, 2022 17:12 IST2022-01-06T16:22:54+5:302022-01-06T17:12:17+5:30

बुधवार पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली करनेवाले थे। हालांकि सूरक्षा चूक बताते हुए बीच में ही एक फ्लाइओवर पर उनका काफिला करीब 15 मिनट तक रुका रहा।

pm narendra modi security breach kangana ranaut said it is an attack on our democracy | पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक शर्मनाक, ये हमारे लोकतंत्र पर हमला, बोलीं कंगना रनौत- आतंकी गतिविधियों का गढ़ बन रहा पंजाब

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक शर्मनाक, ये हमारे लोकतंत्र पर हमला, बोलीं कंगना रनौत- आतंकी गतिविधियों का गढ़ बन रहा पंजाब

Highlightsकंगना रनौत ने पीएम की सुरक्षा चूक को लेकर अपनी नारजगी जाहिर की हैअभिनेत्री ने कहा कि उनकी सूरक्षा में चूक शर्मनाक है और लोकतंत्र पर हमला है

मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा कि यह लोकतंत्र पर हमला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब अब आतंकी गतिविधियों का गढ़ बनाता जा रहा है।

गौरतलब है कि बुधवार पीएम मोदी फिरोजपुर में एक रैली करनेवाले थे लेकिन बीच में ही एक फ्लाइओवर पर उनका काफिला करीब 15 मिनट तक रुका रहा। बताया गया कि कुछ प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर रखा था। कंगना रनौत ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, पंजाब में जो भी हुआ वह शर्मनाक है। आदरणीय प्रधानमंत्री लोकतंत्र से चुने गए नेता/प्रतिनिधि/1.4 अरब लोगों की आवाज हैं।

कंगना ने इंस्टा स्टोरी में आगे लिखा, पीएम पर अटैक हर भारतीय पर अटैक है... यह हमारे लोकतंत्र पर भी अटैक है, पंजाब आतंकी गतिविधियों का हब बनता जा रहा है अगर हमने उनको अब नहीं रोका तो राष्ट्र को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

कंगना रनौत सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर अपनी अक्सर राय रखती रहती हैं। किसान आंदोलन के वक्त अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गई थीं। प्रदर्शनकारी किसानों को उन्होंने खालिस्तानी करार दिया था। इसपर उनका काफी विरोध हुआ था। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने खुद की गाड़ी रोके जाने का वीडियो पोस्ट किया था और कहा था ये लोग माफी मांगने को कह रहे हैं।

 

Web Title: pm narendra modi security breach kangana ranaut said it is an attack on our democracy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे