PM Narendra Modi box office collection, Day 1: मोदी लहर में विवेक ओबेरॉय को फायदा, पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये

By मेघना वर्मा | Updated: May 25, 2019 12:53 IST2019-05-25T12:53:17+5:302019-05-25T12:53:17+5:30

मोदी की इस लहर में एक्टर विवेर ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी को फायदा होता दिख रहा है। तभी तो तमाम विवादों से घिरते हुए ये फिल्म रिलीज हुई है।

PM Narendra Modi box office collection, Day 1: Box Office says that Vivek Oberoi film earn 2.25-2.50 cr. | PM Narendra Modi box office collection, Day 1: मोदी लहर में विवेक ओबेरॉय को फायदा, पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये

PM Narendra Modi box office collection, Day 1: मोदी लहर में विवेक ओबेरॉय को फायदा, पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये

17वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी की भारी मतों से विजय के बाद ये बात तो साफ हो गई कि पूरा देश पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है। वहीं मोदी की इस लहर में एक्टर विवेर ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी को फायदा होता दिख रहा है। तभी तो तमाम विवादों से घिरते हुए ये फिल्म रिलीज हुई है। महीने भर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी खासी कमाई कर ली है। 

www.boxofficeindia.com की मानें तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सवा दो से ढ़ाई करोड़ की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म ने करीब 2.25-2.50 करोड़, इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड ने करीब 1.75-2 करोड़ कमाई की है।

फिल्म के इस ओपनिंग कलेक्शन को विवेक ओबेरॉय की बड़ी ओपनिंग फिल्म बताई जा रही है। इसे विवेक ओबेरॉय के करियर की एक टर्निंग फिल्म भी कह सकते हैं जो उनके डूबते करियर को बचा सकती है। 

फिल्म की कहानी

नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी कहती इस फिल्म की कहानी की शुरुआत 2013 की बीजेपी की उस बैठक से होती है, जिसमें नरेंद्र मोदी (विवेक ओबेरॉय) को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाता है। फिल्म का पहला सीन ही आपको बांधने में कामयाब हो जाएगा। उसके बाद फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है, जब मोदी बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे।

मोदी के पिता चाय की दुकान करते थे, तो मां घरों में बर्तन धोती थीं। थोड़ा बड़ा होने पर नरेंद्र ने अपने घरवालों से संन्यासी बनने की इजाजत मांगते हैं। हिमालय की चोटियों में अपने जीवन का उद्देश्य तलाशने के बाद नरेंद्र ने बतौर आरएसएस वर्कर गुजरात वापसी की और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म में बचपन से लेकर पीएम बनने तक के पूरे सफर को बहुत की बखूबी पेश किया गया है।

Web Title: PM Narendra Modi box office collection, Day 1: Box Office says that Vivek Oberoi film earn 2.25-2.50 cr.

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे