PM मोदी की बॉयोपिक में अमित शाह बनें ये एक्टर तो पत्नी 'जसोदाबेन' का किरदार निभाएगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस, जानें यहां
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 13, 2019 10:13 IST2019-02-13T10:09:25+5:302019-02-13T10:13:35+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में अमित शाह और पीएम की पत्नी जसोदाबेन के रोल के करने वाले सितारों के नामों का खुलासा हो गया है

PM मोदी की बॉयोपिक में अमित शाह बनें ये एक्टर तो पत्नी 'जसोदाबेन' का किरदार निभाएगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस, जानें यहां
बॉलीवुड में बीते कई दिनों से बायोपिक का ट्रेंड जोरों पर है। किसी ना किसी हस्ती के जीवन पर आधारित फिल्म पर्दे पर उतारी जा रही है। खेल के बाद अब राजनेताओं के जीवन पर भी फिल्में बन रही हैं। दद एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर रिलीज के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द पर्दे पर आने वाली है। इसका पहला लुक भी फैंस के सामने आ चुका है जिसमें पीएम मोदी के किरदार में एक्टर विवेक ओबेराय नजर आने वाले हैं।
अब इस फिल्म के बाकी के किरदारों के नाम सामने आने लगे हैं। मुंबई मुरर की खबर के अनुसार टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में उनकी पत्नी 'जसोदाबेन' का किरदार निभाती नजर आएंगी।
इससे पहले भी बरखा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में नजर आ चुकी हैं। खुद एक्ट्रेस ने अपने रोल को लेकर हामी भी भर दी है।
हाल ही में कास्ट के बारे में बोलते हुए प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी की बायोपिक के लिए हमें ना सिर्फ दमदार कलाकार की जरूरत थी बल्कि कुछ ऐसे एक्टर चाहिए थे जिनमें देशभक्ति से जुड़ी इस फिल्म को निभाने का जज्बा हो। उन्होंने कहा कि वो इतने होनहार स्टार कास्ट के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

