आमिर अपने शानदार एक्टिंग और फिल्मों के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं। आमिर एक ऐसे कलाकार हैं जो फिल्मों के प्रति जितना जागरुक हैं उतना ही देश में चल रहे मुद्दों पर भी अपनी राय वक्त करते रहते हैं। हाल ही में आमिर ने पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ की। अब मोदी ने भी आमिर के इस ट्वीट का जवाब दिया है।
आमिर के ट्वीट का सकारात्मक रूप में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने आमिर खान की जमकर तारीफ की है। इससे पहले आमिर ने ट्वीट करके लिखा था कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के मिशन का हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए। यह हम सब पर है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' बंद करें।
वर्कफंट की बात करें तो आमिर खान लाल सिंह चड्डा में बिजी चल रहे हैं। ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प से प्रेरित बताई जा रही है। इस फिल्म में आमिर का एक नया लुक फैंस को देखने मिलने वाला है। आमिर का लास्ट फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान थी। जो पर्दे पर फ्लॉप हुई थी।