लता मंगेशकर ने पीएम को समर्पित किया स्पेशल गाना, तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस अंदाज में की जमकर तारीफ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 18, 2020 07:00 AM2020-05-18T07:00:41+5:302020-05-18T07:07:38+5:30

देशभर के लोकप्रिय गायकों ने मिलकर इस आत्मनिर्भर थीम पर एक गाना बनाया है। इस गीत को देशभर के 211 कलाकारों ने मिलकर बनाया है।

pm modi retweeted lata mangeshkar tweet | लता मंगेशकर ने पीएम को समर्पित किया स्पेशल गाना, तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस अंदाज में की जमकर तारीफ

लता मंगेशकर की ट्वीट की पीएम मोदी ने की तारीफ (ट्विटर फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस का कहर इन दिनों पूरे विश्व में देखने को मिल रहा हैभारत में भी वायरस के कारण स्थिति खराब नजर आ रही है

कोरोना वायरस का कहर इन दिनों पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। भारत में भी वायरस के कारण स्थिति खराब नजर आ रही है। वहीं, इस वायरस के कारण इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन बना हुआ है। वहीं, हाल ही में पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 'लोकल' को 'ग्लोबल' बनाने की बात कही थी। पीएम मोदी की इस मुहिम का अब बॉलीवुड ने भी समर्थन किया है।

दरअसल देशभर के लोकप्रिय गायकों ने मिलकर इस आत्मनिर्भर थीम पर एक गाना बनाया है। इस गीत को देशभर के 211 कलाकारों ने मिलकर बनाया है। इस गीत को देश के विषम हालातों में लोगों के बीच उत्साह भरने के लिए बनाया गया है। खास बात ये है कि अब इस गीत की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है।

इस गीत को स्वरकोकीला लता मंगेशकर जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है। लगा जी ने इस ट्वीट को साझा करते हुए लिखा है, 'नमस्कार। हमारे ISRA (इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन) के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम्।'


लता जी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने भी इस गीत की और इन कलाकारों की सराहना की है। पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।'


'जयतु जयतु भारतम' गीत को देशभर सुप्रसिद्ध गायकों और गीतकारों ने मिलकर बनाया है। इस गाने की सुरुआत आशा भोंसले के साथ होती है। आगे उनका साथ देने एसपी बालसुब्रमण्यम, सोनू निगम, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, अनुप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, कविता कृष्णमूर्ति, शान जैसे गायक जुड़ते हैं। इस गीत को 12 भाषाओं में तैयार किया गया है। इसके लेखक प्रसून जोशी हैं। इस गीत का पूरा नाम 'वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम' है।

Web Title: pm modi retweeted lata mangeshkar tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे