अक्षय कुमार की मां के निधन पर पीएम मोदी ने दी सांत्वना, अभिनेता ने कहा सुकून देने वाले शब्द हमेशा साथ रहेंगे

By वैशाली कुमारी | Updated: September 13, 2021 10:53 IST2021-09-13T10:50:28+5:302021-09-13T10:53:29+5:30

अक्षय कुमार ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री मोदी का शोक संदेश डाला और उसमें कैप्शन लिखा कि मां के निधन पर शोक संदेश से विनम्र सभी का धन्यवाद मेरे और मेरे दिवंगत माता-पिता के लिए समय निकालने और गर्मजोशी की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए। 

PM Modi consoles on the death of Akshay Kumar's mother, actor said comforting words will always be with you | अक्षय कुमार की मां के निधन पर पीएम मोदी ने दी सांत्वना, अभिनेता ने कहा सुकून देने वाले शब्द हमेशा साथ रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार

Highlights 'रामसेतु' और 'बच्चन पांडे' में भी अक्षय कुमार नजर आएंगेअक्षय इन दिनों अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं

बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार की मां के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद अभिनेता ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा। 8 सितंबर को अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया था। 

अक्षय कुमार ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री मोदी का शोक संदेश डाला और उसमें कैप्शन लिखा कि मां के निधन पर शोक संदेश से विनम्र सभी का धन्यवाद मेरे और मेरे दिवंगत माता-पिता के लिए समय निकालने और गर्मजोशी की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए। माननीय प्रधानमंत्री का आभारी हूं यह सुकून देने वाले शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे, जय अंबे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अभिनेता की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया और देश के मशहूर एक्टर की मां के निधन पर उन्हें गौरवान्वित करने के लिए उनकी प्रशंसा की थी। आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने अपनी मां की मौत की खबर से लोगों को अवगत कराया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि वह मेरी सब कुछ थी। आज मैं ऐसा असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। जिसे बता नहीं सकता। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया ने सुबह शांति पूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मैं और मेरा परिवार बहुत दुखद घड़ी से गुजर रहा है। मैं आप सभी के प्रयास का सम्मान करता हूं। ओम शांति। 

अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वही 'रामसेतु' और 'बच्चन पांडे' में भी अक्षय कुमार नजर आएंगे। अभिनेता के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Web Title: PM Modi consoles on the death of Akshay Kumar's mother, actor said comforting words will always be with you

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे