बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी से लेकर ममता बनर्जी तक ने जताया शोक

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 16, 2022 10:13 IST2022-02-16T10:12:50+5:302022-02-16T10:13:46+5:30

मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर कई राजनेताओं ने शोक जताया है। बता दें कि जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में मंगलवार रात को लाहिड़ी का स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के बाद लाहिड़ी का निधन हुआ।

PM Modi Amit Shah President Ramnath Kovind and Mamata Banerjee mourn Bappi Lahiri demise | बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी से लेकर ममता बनर्जी तक ने जताया शोक

बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी से लेकर ममता बनर्जी तक ने जताया शोक

Highlightsमशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया।स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के बाद लाहिड़ी का निधन हुआ। कई राजनेताओं ने भी मशहूर गायक-संगीतकार के निधन पर शोक जताया है। 

मुंबई: मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में मंगलवार रात को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों के बाद लाहिड़ी का निधन हुआ। वहीं, उनके निधन की खबर सुनकर देशभर में फैंस के साथ तमाम लोग बेहद दुखी हैं। यही नहीं, कई राजनेताओं ने भी मशहूर गायक-संगीतकार के निधन पर शोक जताया है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुख जताया। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा, "बप्पी लाहिड़ी के गीतों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।" यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाहिड़ी को लेकर ट्वीट किया और लिखा, "बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था। उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा। उनके निधन से दुखी हूं।"

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ट्विटर पर लिखते हैं, "महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है। बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।" राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस सिलिसले में शोक जताया। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। हमारे उत्तर बंगाल का एक लड़का, वह अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर अखिल भारतीय प्रसिद्धि और सफलता तक पहुंचा और अपने संगीत योगदान से हमें गौरवान्वित किया। हमने उन्हें अपना सर्वोच्च राज्य नागरिक पुरस्कार "बंगबीभूषण" प्रदान किया था और हम उनकी प्रतिभा को याद करते रहेंगे। मेरी हार्दिक संवेदना।"

Web Title: PM Modi Amit Shah President Ramnath Kovind and Mamata Banerjee mourn Bappi Lahiri demise

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे