रजनीकांत के घर में बम लगाने की मिली धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 6, 2018 01:22 IST2018-05-06T01:10:25+5:302018-05-06T01:22:40+5:30
अभिनेता रजनीकांत के घर बम की धमकी मिली है। खबर के अनुसार तमिलनाडु पुलिस को शनिवार को फोन कर एक अनजान शख्स ने रजनीकांत के घर बम लगाने की धमकी दी है।

रजनीकांत के घर में बम लगाने की मिली धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की
चेन्नई, 6 मई : अभिनेता रजनीकांत के घर बम की धमकी मिली है। खबर के अनुसार तमिलनाडु पुलिस को शनिवार को फोन कर एक अनजान शख्स ने रजनीकांत के घर बम लगाने की धमकी दी है। पुलिस को ये फोन शाम को करीब 6 बजकर 27 मिनट पर आया था। जिसके बाद से इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
रजनीकांत ने चेन्नई में IPL आयोजन का किया विरोध, कहा 'काला बैंड पहनकर खेले धोनी की टीम'
खबर के मुताबिक, तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शनिवार शाम को उन्हें एक ही नम्बर से दो फोन आए। इससे पहले फोन दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर आया। इस फोन पर अनजान शख्स ने मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के घर पर बम लगाने की धमकी दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री के घर पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिल।
Police received call from the same number at 6:27 pm and then the person threatened to plant a bomb at Rajinikanth's house. After tracing the number, police found that the call was made from Cuddalore district. Investigation underway #TamilNadu
— ANI (@ANI) May 5, 2018
जिसके बाद से उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब इसके बाद पुलिस को उसी नम्बर से शाम 6 बजकर 27 मिनट पर फोन आया। इस बार फोन पर शख्स ने रजनीकांत के घर बम लगाने की धमकी दी।
Viral Video: इस ऑफिसर ने रजनीकांत स्टाइल को किया कॉपी, देखकर रह जाएंगे दंग
नम्बर ट्रेस करने पर पता चला कि फोन कुड्डालोग जिले से आया था। इसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस को ये किसी की शरारत लग रही है। रजनीकांत के घर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।