क्या है सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म 'पहलवान' की कहानी, जानिए यहां

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 26, 2019 15:44 IST2019-08-26T15:44:11+5:302019-08-26T15:44:25+5:30

फिल्‍म पहलवान12 सितंबर को रिलीज होने जा रही, इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

Pehalwan Trailer Hindi Review | क्या है सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म 'पहलवान' की कहानी, जानिए यहां

क्या है सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म 'पहलवान' की कहानी, जानिए यहां

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी जल्द ही अपना टॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है. फिल्म का नाम है पहलवान और ये एक कन्नड़ फिल्म है. इसको हिंदी में भी पेश किया जाएगा. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ लीड रोल में है साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर किच्छा सुदीप. फिल्म का ट्रेलर भी आ चुका है जिसका काफी लम्बे समय से फैन्स इंतज़ार कर रहे थे. तो चलिए आपको बताते है क्या है फिल्म की कहानी. 

कैसा है ट्रेलर

सुदीप और एना की ये फिल्म फिल्‍म एक पहलवान की कहानी है, जिसका किरदार सुदीप निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम है कृष्ण इस पहलवान के साथ जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और  अपने आप को साबित करने के लिए वो एक बाक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेता है. इस फिल्म  में सुदीप रेस्लेर के साथ साथ बॉक्सर का किरदार भी निभाएंगे. वही सुनील शेट्टी पहलवान कृष्णा यानी सुदीप के मेंटर का किरदार निभा रहे है सरकार नाम है. फिल्म पहलवान में किच्छा सुदीप और सुनील शेट्टी के अलावा अलावा आकांक्षा सिंह और सुशांत सिंह जैस एक्टर्स भी है. 

अब फिल्म का ट्रेलर आपको कुछ कुछ सलमान खान की फिल्म सुल्तान की याद दिलाएगी. पहलवान को एस. कृष्णा कर रहे हैं. इस फिल्‍म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलगु और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्‍म 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है 

फिल्म पहलवान के हिंदी वर्सन का मुकाबला हो आयुष्‍मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' और 'सेक्‍शन 375' ।अब देखना ये है की सुनील शेट्टी की ये कमबैक फिल्म कुछ कमाल कर पाती है या नहीं 

Web Title: Pehalwan Trailer Hindi Review

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे