ट्विटर पर वापसी के साथ तेवर में दिखीं पायल, लिखा- स्वरा भास्कर यूपी सीएम के लिए गलत भाषा का प्रयोग करती लेकिन...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 10, 2020 09:13 IST2020-06-10T09:13:16+5:302020-06-10T09:13:16+5:30

ट्विटर अकाउंड सस्पेंड होने के बाद एक फिर से सोशल मीडिया पर पायल रोहतगी की वापसी हुई है। इस बार पायल के जबरदस्त तेवर देखने को मिले हैं

payal rohatgi twitter account suspend | ट्विटर पर वापसी के साथ तेवर में दिखीं पायल, लिखा- स्वरा भास्कर यूपी सीएम के लिए गलत भाषा का प्रयोग करती लेकिन...

पायल रोहतगी ने ट्विटर पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsपायल ने दीपिका के जेएनयू जाने पर सवाल खड़े किए थेअब पायल ने स्वरा भास्कर पर सवाल उठाए हैं

पायल रोहतगी को अक्सर विवादों को आमंत्रित करते और अपने तरीके से बात को पेश करने के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री आए दिन ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर चौंकाने वाले बयान देती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से अभिनेत्री ने  कुछ ऐसा ही किया था। पायल ने सफोरा ज़गर के बारे में ट्वीट किया था जो गर्भवती है और एक सड़क अवरुद्ध करने के लिए दिल्ली जेल के अंदर बंद है। 

सफोरा को अब जमानत देने से इनकार कर दिया गया है और इस मामले ने पहले ही हंगामा खड़ा कर दिया है। कहा सुनी के चक्कर में पायल को ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिय गया था। 

पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड के बाद से ही उनके फैंस ने #SupportPayalRohatgi के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया। मामला था दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार जामिया मिलिया इस्मलिया की एमफिल छात्रा सफूरा जरगर पर टिप्पणी करने का। इसके बाद ट्विटर पर काफी हंगामा मचा और उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।

अब पायल फिर से ट्विटर पर वापस आ गई हैं। पायल ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'राम राम जी! आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। मैंने कभी भी कानून तोड़ने की कोशिश नहीं की और ना ही सड़कों पर दंगे पैदा किए। फिर भी मैं इस प्लेटफॉर्म पर टारगेट की जाती हूं। स्वरा भास्कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उनका अकाउंट वैलिड है, एक्टिव है और वर्किंग है।

टिकटॉक बैन की मांग

पूर्व मॉडल और ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी ने इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर शेयर करते हुए टिकटॉक पर बैन लगाने की मांग की है। इसके साथ ही बीजेपी लीडर तेजिंदर बग्गा ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा को टैग करते हुए टिकटॉक पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे बैन करने की मांग की है।


 

Web Title: payal rohatgi twitter account suspend

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे