पायल घोष ने जताई हत्या की आशंका!कहा-मैं छत से लटकी हुई पाई गई तो याद रखें मैंने आत्महत्या नहीं की
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 25, 2020 08:31 IST2020-09-25T08:31:49+5:302020-09-25T08:31:49+5:30
पायल घोष (Payal Ghosh) का पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी हत्या की आशंका जताई है। पायल ने अपने इस बयान से सबको चौंका दिया है

पायल घोष ने जताई हत्या की आशंका!कहा-मैं छत से लटकी हुई पाई गई तो याद रखें मैंने आत्महत्या नहीं की
फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं अभिनेत्री पायल घोष ने अब एक चौंकाने वाली बात कह दी है। पायल ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। अभिनेत्री की कहना है कि कल को अगर वह फांसी के फंदे पर झूलती अवस्था में मिले, तो यह न समझा जाए कि उन्होंने सुसाइड किया है
इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पायल घोष (Payal Ghosh) ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जाने-माने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा एक इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी। उन्होंने आगे लिखा- इंडिया, अगर मैं छत से लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखें कि मैंने सुसाईड नहीं किया है। हालांकि उनके पास डिप्रेशन और ड्रग्स वाले नैरेटिव की कहानी तैयार है.' इस पोस्ट के साथ ही पायल घोष ने दो हैशटैग भी यूज किया. #NotGoingDown #MeToo।
घोष का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी हत्या की आशंका जताई है। पायल ने अपने इस बयान से सबको चौंका दिया है
बता दें कि हाल ही में पायल की शिकायत पर अनुराग के खिलाफ भादंवि की धारा 376, 354, 341, 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अनुराग अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों का खंडन कर चुके हैं. उन्हें तापसी पन्नू समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों का समर्थन भी मिला है.