बॉक्स ऑफिसः जॉन अब्राहम की 'परमाणु' का वीकेंड धमाका, जानें अबतक की कुल कमाई

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 28, 2018 08:40 IST2018-05-28T08:18:38+5:302018-05-28T08:40:20+5:30

Parmanu Movie Weekend Box Office Collection: फिल्म ने शनिवार को जबरदस्त उछाल दर्ज की। लेकिन रविवार को आईपीएल मुकाबले के फाइनल की वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई।

Parmanu weekend box office collection: John Abraham Film blast in viewers heart | बॉक्स ऑफिसः जॉन अब्राहम की 'परमाणु' का वीकेंड धमाका, जानें अबतक की कुल कमाई

Parmanu Movie Weekend Box Office Collection| Parmanu Movie collection| Parmanu 1st weekend collection

मुंबई, 28 मईः  जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु 25 मई को बॉक्स ऑफिस पर एक धीमी शुरुआत के साथ रिलीज हुई। लेकिन शनिवार को माउथ पब्लिसिटी के जरिए इसकी कमाई में जोरदार उछाल दर्ज किया गया।  रिलीज हुई और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला होने की वजह से कलेक्शन में गिरावट देखी जा सकती है। यह फिल्म देशभर के 1935 स्क्रीन पर रिलीज की गई है।

फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने 7.64 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह से फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में 12.46 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। यह भी पढ़ेंः- Box Office Collection: जॉन अब्राहम ने की दमदार वापसी, जानें- 'परमाणु' की पहले दिन की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म का कलेक्शन ट्वीट करते हुए लिखा, 'माउथ पब्लिसिटी से फिल्म को खूब फायदा हुआ। शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार की कमाई में 58 प्रतिशत ग्रोथ देखी गई। रविवार को आईपीएल की वजह से कमाई प्रभावित हो सकती है। हालांकि सोमवार को फिल्म वापस ट्रैक पर आ सकती है। शुक्रवार का कलेक्शन- 4.82 करोड़, शनिवार का कलेक्शन- 7.64 करोड़, कुल कलेक्शन- 12.64 करोड़ रुपये।'


‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण’की कहानी भारत के 1998 में किए गए परमाणु परीक्षण पर आधारित है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका जॉन अब्राहम और डायना पेंटी ने निभाई है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे चीन और पाकिस्तान की नजर गड़ी होने के बावजूद भारतीय सेना और वैज्ञानिकों ने खुफिया तौर पर परीक्षण को अंजाम दिया था। अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः- अमेरिका के सैटेलाइट नजर गड़ाए रह गए, भारत ने चकमा देकर पोकरण में किया था परमाणु परीक्षण

English summary :
Parmanu Movie 1st Weekend Box Office Collection: The Story of Pokhran successfully landed at the theaters this Friday, on May 25. Parmanu movie started on an okay note. But it showed a jump in collections on Saturday due to strong word-of-mouth promotions.


Web Title: Parmanu weekend box office collection: John Abraham Film blast in viewers heart

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे