जल्द वेबसीरीज में नजर आ सकती हैं परिणीति चोपड़ा, काम करने को लेकर कही ये बात
By भाषा | Updated: March 12, 2019 14:26 IST2019-03-12T14:26:05+5:302019-03-12T14:26:05+5:30
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि उन्हें वेब सीरीज़ करने में हिचक नहीं है और उन्हें कुछ दिलचस्प पेशकशें मिली हैं।

जल्द वेबसीरीज में नजर आ सकती हैं परिणीति चोपड़ा, काम करने को लेकर कही ये बात
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि उन्हें वेब सीरीज़ करने में हिचक नहीं है और उन्हें कुछ दिलचस्प पेशकशें मिली हैं।
चोपड़ा ने कहा कि कलाकारों के पास सामग्री का चयन करने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं ।
उन्होंने यहां एक समूह साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे कार्यक्रमों के लिए बहुत दिलचस्प सामग्री मिल रही है। मेरे पास तीन-चार कार्यक्रमों की पेशकश है लेकिन मैं उनमें से कौन सा कार्यक्रम करूंगी या कोई कार्यक्रम करूंगी भी या नहीं, मैं नहीं जानती हूं।’’
इस साल चोपड़ा तीन फिल्मों में नजर आएंगी। इनमें ‘केसरी’, ‘संदीप, ‘पिंकी फरार’ और ‘जबरिया जोड़ी’ शामिल है।
अभिनेत्री की इस साल दो फिल्में रिलीज होनी थी लेकिन ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी इसमें शामिल हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘ आप योजना नहीं बना सकते हैं। जब आप योजना बनाते हैं तो ईश्वर आप पर हंसते हैं। फिल्म उद्योग भी हंसता है। चीजें हर दिन बदलती हैं, लेकिन यह इसकी खूबसूरती है।’’