राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उनको बीजेपी कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रही है। अब इस मामले पर पर बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने एक ट्वीट किया है।
परेश रावल ने राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा है। परेश के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। परेश रावल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर पनी खुल कर राय रखते हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक रैली के दौरान जनसभा को संबोधन करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेरोजगारी मुद्दे पर जमकर हमला करते हुए कहा था कि ये जो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा।हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।