परेश रावल ने अनुपम खेर के ट्वीट का दिया जवाब, लिखा- कुछ बेइमानो को ईमानदार चौकीदार पसंद नहीं...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 29, 2020 11:01 IST2020-02-29T11:01:10+5:302020-02-29T11:01:10+5:30
एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए अनुपम खेर (Anupam Kher) की बातों का जवाब दिया है

परेश रावल ने अनुपम खेर के ट्वीट का दिया जवाब, लिखा- कुछ बेइमानो को ईमानदार चौकीदार पसंद नहीं...
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपनी नायाब एक्टिव के लिए जाने जाते हैं। अनुपम ने अपने अब तक करियर में तरह तरह के रोल प्ले किए हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते रहते हैं। अब अनुपम के ट्वीट का परेश रावल ने जवाब दिया है।
परेश रावल बीजेपी के नेता रह चुके हैं, लेकिन अब भी वह पार्टी से जुड़े हैं और अक्सर पार्टी के पक्ष में उतरते नजर आते हैं। हाल ही में अनुपम ने ट्वीट किया था कि "कमाल है न... बेइमानी से पैसा कमाने वाले भी, ईमानदार चौकीदार ढूंढते हैं...। अनुपम का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी छा गया था।
अब एक्टर के ट्वीट का जवाब उनके दोस्त और एक्टर परेश रावल ने दिया है। परेश ने दूसरो पर निशाना साधते हुए जवाब दिया है। एक्टर ने लिखा है कि पर हमारे देश के कुछ बेइमानो को ईमानदार चौकीदार पसंद नहीं है !!! परेश के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। परेश इस तरह से आए दिन खुलकर अपनी बात रखते नजर आते रहते हैं।
पर हमारे देश के कुछ बेइमानो को ईमानदार चौकीदार पसंद नहीं है !!! https://t.co/bsQl1Ot27f
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 28, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अनुपम खेर फिल्म वन डे में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी लीड रोल में दिखाई दी थीं।ससे पहले अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी मुख्य भूमिका अदा की थी। वहीं परेश रावल हेरा फेरी 3 और हंगामा 2 में नजर आने वाले हैं।