शराब की दुकानें खुलने पर परेश रावल ने किया फनी कमेंट, लिखा-कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे अपने घर ले जायें, कोई भी चीन से...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 4, 2020 13:56 IST2020-05-04T13:56:28+5:302020-05-04T13:56:28+5:30
परेश सोशल मीडिया पर का काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं।

फाइल फोटो
लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश भर के कई इलाकों में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। देश में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन की वजह से लगभग डेढ़ महीनों से शराब की दुकानें बंद थी। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद दिल्ली, यूपी महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में साफ किया है कि वही शराब की दुकानें खोली जाएंगी, जो किसी कॉम्पलैक्स या मॉल में नहीं हो। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा गया है। दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक शराब की दुकान खुलने पर लोगों में गजब की बेताबी देखी गई है। कहीं शराब की दुकान खुलने पर पूजा की जा रही है, तो कहीं लोग एक-एक किलोमीटर तक लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब शराब की दुकान खुलने पर परेश रावल ने कटाक्ष किया है।
परेश रावल अपने खास अंदाज में ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में परेश मे एक बार फिर से अपने ही अंदाज में ट्वीट किया है। शराब की दुकान खुलने पर परेश रावल ने ट्वीट करके लिखा है कि Wine Shop खोलने से पहले सरकार की मार्मिक अपील-"कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे अपने घर ले जायें। कोई भी चीन से लड़ने नहीं जायेगा।
Wine Shop खोलने से पहले सरकार की मार्मिक अपील-
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 4, 2020
🙏
"कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे अपने घर ले जायें। कोई भी चीन से लड़ने नहीं जायेगा।
परेश के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। परेश सोशल मीडिया पर का काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते नजर आते हैं।
कौन हैं परेश रावल
परेश रावल भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट से अहमदाबाद ईस्ट संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं। बॉलीवुड में अपने द्वारा निभाए गए किरदारों की वजह से जाने जाते हैं उन्होंने लगभग हर शैली की फिल्मों में काम किया है और हर तरह के किरदारों को निभाया है चाहे वह खलनायक का किरदार हो या फिर कॉमेडियन का उन्होंने लगभग अपने हर रोल से सभी का दिल जीता है। उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।