'मुझे जितनी भी फिल्मों में रिप्लेस किया गया, वो सभी फ्लॉप हो गईं', बोले पंकज त्रिपाठी- मैं लॉकडाउन का हीरो हूं

By अनिल शर्मा | Updated: September 6, 2021 10:54 IST2021-09-06T10:18:48+5:302021-09-06T10:54:32+5:30

पकंज त्रिपाठी कोविड महामारी के दौरान भी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त रहे। पिछले लॉकडाउन में ओटीटी पर उनकी 6 फिल्में रिलीज हुईं- गुंजन सक्सेना, लूडो, कागज़ और मिमी, और वेब शो मिर्जापुर 2 और आपराधिक न्याय: बंद दरवाजों के पीछे।

pankaj tripathi said all the films was flopped:where I was replaced in | 'मुझे जितनी भी फिल्मों में रिप्लेस किया गया, वो सभी फ्लॉप हो गईं', बोले पंकज त्रिपाठी- मैं लॉकडाउन का हीरो हूं

'मुझे जितनी भी फिल्मों में रिप्लेस किया गया, वो सभी फ्लॉप हो गईं', बोले पंकज त्रिपाठी- मैं लॉकडाउन का हीरो हूं

Highlightsपकंज ने कहा कि जिन-जिन फिल्मों में उन्हें रिप्लेस किया गया, अंततः वे सबी फ्लॉप हो गईंपंकज त्रिपाठी ने कहा कि वे लॉकडाउन के हीरे हैं

मुंबईः आपने चारित्रिक भूमिका के लिए जाने जानेवाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj tripathi) 5 सिंतबर को 45 साल के हो गए। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने प्रिय अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और विनीत कुमार (Vineet Kumar) को घर पर मछली-भात की दावत भी दी। इस खास मौके पर एक वेबसाइट ने उनसे बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि वे लॉकडाउन का हीरो हूं। 

पकंज त्रिपाठी कोविड महामारी के दौरान भी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त रहे। पिछले लॉकडाउन में ओटीटी पर उनकी 6 फिल्में रिलीज हुईं- गुंजन सक्सेना, लूडो, कागज़ और मिमी, और वेब शो मिर्जापुर 2 और आपराधिक न्याय: बंद दरवाजों के पीछे। ई-टाइम्स से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वे इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिसकी तालाबंदी के दौरान इतनी सारी फिल्में रिलीज हुईं। उन्होंने आगे कहा- मैं लॉकडाउन का हीरो हूं।

पंकज ने फिल्मों में रिप्लेस किए जाने की भी बात कही। अभिनेता ने हालांकि साझा किया कि जिन फिल्मों से उन्हें बदला गया है, वे सभी अच्छी नहीं चलीं। उन्होंने कहा कि आपको बताया जाता है कि आपको चुन लिया गया है लेकिन एक दिन पता चलता है कि आपको बदल दिया गया है। अभिनेता ने कहा, बेशक, यह दर्द होता है, लेकिन यह प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

पकंज ने कहा कि जिन-जिन फिल्मों में उन्हें रिप्लेस किया गया, अंततः वे सबी फ्लॉप हो गईं। उन्होंने ये भी कहा कि किसी के प्रति...दुर्भावना नहीं है, मैंने किसी को नहीं कोसा। बकौल पंकज, बाद में एहसास होता था कि उस समय दुखी हुआ था...इसलिए कहता हूं कि ज़िंदगी में जो भी होता है अच्छे के लिए होता है।

Web Title: pankaj tripathi said all the films was flopped:where I was replaced in

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे