आज पूरे राजकीय सम्मान से होगा पंडित जसराज का अंतिम संस्कार, लाइव देख पाएंगे प्रसारण

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 20, 2020 06:30 AM2020-08-20T06:30:44+5:302020-08-20T06:30:44+5:30

बता दें कि पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया था. वो 90 साल के थे। मालूम हो कि जसराज के परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली थी

pandit jasraj funeral with state honours live broadcasting | आज पूरे राजकीय सम्मान से होगा पंडित जसराज का अंतिम संस्कार, लाइव देख पाएंगे प्रसारण

पंडित जसराज का अंतिम संस्कार आज (फाइल फोटो)

Highlightsजाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज हाल ही में निधन हो गया हैपद्म विभूषण पंडित जसराज ने सुरों की दुनिया में एक अलग ही पहचान स्थापित की थी

जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज हाल ही में निधन हो गया है। पद्म विभूषण पंडित जसराज ने सुरों की दुनिया में एक अलग ही पहचान स्थापित की थी। उनकी मौत से सुरों की दुनिया में सन्नाटा छा गया है। सोमवार को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका अमेरिका में निधन हुआ। 90 साल के जसराज पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ अमेरिका में ही थे। 

आज (गुरुवार) पंडित जी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। खास बात है देशवासी दिग्गज के अंतिम संस्कार को लाइव देख पाएंगे। फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सांरंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर ये लाइव प्रसारण दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा।

राजकीय सम्मान के तौर पर पंडित जसराज को तिरंगे में तपेटा जाएगा।इसके बाद उनको 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी।इसके बाद पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान ले जाया जाएगा। मालूम हो कि पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार को मुंबई लाया गया है।

हरियाणा के हिसार से नाता रखने वाले जसराज ने मशहूर फिल्‍म निर्देशक वी शांताराम की बेटी मधुरा शांताराम से विवाह किया था। मधुरा से उनकी मुलाकात 1960 में मुंबई में हुई थी। अपने 80 साल के संगीत के सफर में शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं

पंडित जसराज ने ‘बंदिश बैंडिट्स’ को लेकर जताई थी खुशी

पंडित जसराज ने हाल ही में एमेजॉन प्राइम वीडियो की ‘बंदिश बैंडिट्स’ की तारीफ की थी। क्लासिक सिंगिग पर आधारित इस वेब सीरीज को देखकर पंडित जसराज काफी खुश नजर आए थे। अक्षत पारिख द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में पंडित जी टीम को अपना आशीर्वाद दिया था। वीडियो को साझा करते हुए पारिख ने लिखा था, 'संगीत मरतड पद्मविभूषण पंडित जसराज जी की तरफ से आशीर्वाद'।

Web Title: pandit jasraj funeral with state honours live broadcasting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे