पाकिस्तान के फिल्ममेकर जमशेद मेहमूद उर्फ जैमी इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं। जैमी ने अक्टूबर में एक मीडिया टॉयकून पर 13 साल पहले रेप करने का आरोप लगाया था। लेकिन उस समय उन्होंने उस मीडिया पर्सनैलिटी के नाम का खुलासा नहीं किया था। लेकिन अब उस नाम का खुलासा हो गया है।
अब जैमी ने अपने ट्विटर के जरिए अपनी मीटू की स्टोरी सभी से शेयर की है। इतना ही नहीं जैमी ने उस मीडिया टॉयकून का नाम भी बताया है जिस पर उन्होंने रेप करने का आरोप लगाया है।
हाल ही में जैमी ने अपने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि डॉन के सीईओ हामिद हारून ने 13 साव पहले उनके साथ रेप किया था। जैमी ने लिखा है कि हां, हामिद हारून ने मेरा रेप किया था, मैं अब तैयार हूं। डॉन क्या तुम इस खबर को छापने के लिए तैयार हैं।
इस घटना पर बात करते हुए जैनी ने कहा है कि उन्होंने इस बारे में अपने दोस्तों से बात की थी, लेकिन किसी ने भी उनको गंभीरता से नहीं लिया था। उन्होंने मीडिया में भी अपने दोस्तों से भी बात की थी लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की थी।
जैमी ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद उन्हें काफी सदमा लगा था, जिसके बाद उन्हें थेरेपी की जरुरत तक पड़ी।