पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक यात्री विमान शुक्रवार (22 मई) को कराची जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग ही बच पाए। AFP न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है। विमान में 99 लोग सवार थे। हादसे के बाद खबर आई थी कि 66 लोगों की मौत हुई है लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़कर 97 हो गया। विमान संख्या पीके-8303 लाहौर से आ रही थी और विमान कराची उतरने ही वाला था कि एक मिनट पहले मालिर में मॉडल कालोनी के निकट जिन्ना गार्डन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी अभिनेत्री आयजा खान और उनके पति दानिश तैमूर के निधन की खबरें वायरल होने लगीं। दिग्गज एक्ट्रेस आजया के निधन की खबर से हर कोई चौंक गया था। लेकिन अब आगे से आकर एक्ट्रेस ने इसको अफवाह करार दिया है।
इस तरह की खबर पर एक्ट्रेस का काफी गुस्सा फूटा है और इंस्टाग्राम पर इसको लेकर पोस्ट लिखा है।आयजा ने लिखा, 'कृपया समझदारी वाला व्यवहार करें, फर्जी खबरें फैलाना बंद करें! अल्लाह हिदायत दें ऐसे लोगों को जो बिना कंफर्मेशन कुछ भी स्टेट्स लिख देते हैं। अल्लाह हम सबको अपने हिफ्जो अमान में रखे और जो लोग इस हादसे में शहीद हुए हैं उनके घरवालों को सब्र दे।' हालाकि बाद में आयजा ने अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
वहीं दानिश तैमूर ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'हम सुरक्षित हैं और हमारे घर पर हैं। अल्लाह हादसे में मारे गए लोगों को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और धैर्य दे
आयजा खान, पाकिस्तानी के कई सीरियल्स में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने कोई चांद रख, तुम कौन पिया, अधूरी औरत, प्यारे अफजल, यारियां, मेरी जिंदगी है तू, सारी भूल हमारी थी, कही अनकही जैसे सीरियल्स में काम किया है। साल 2014 में उन्होंने दानिश तैमूर से शादी रचा ली थी। उनके एक बेटी और बेटा है।