पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ, बाद में ट्वीट किया डिलीट

By भाषा | Updated: January 8, 2020 19:59 IST2020-01-08T19:59:36+5:302020-01-08T19:59:36+5:30

मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट से पादुकोण की तारीफ की लेकिन थोड़े समय बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट अज्ञात कारणों से डिलीट कर दिया।

Pak army spokesman praises Deepika Padukone, later tweeted delete | पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ, बाद में ट्वीट किया डिलीट

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ, बाद में ट्वीट किया डिलीट

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बुधवार को ‘‘बहादुर व्यक्ति’’ बताया, लेकिन जल्द ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट से पादुकोण की तारीफ की लेकिन थोड़े समय बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट अज्ञात कारणों से डिलीट कर दिया।

आसिफ गफूर ने डिलीट किए जा चुके ट्वीट में कहा, ‘‘ नौजवानों और सच के साथ खड़े होने के लिए दीपिका पादुकोण की तारीफ की जानी चाहिए। आपने मुश्किल वक्त में साबित किया है कि आप एक बहादुर व्यक्ति हैं। आपने इज़्ज़त हासिल की है। इंसानियत सब चीज़ों से ऊपर है।’’

दीपिका पादुकोण जेएनयू हमले का विरोध कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए मंगलवार शाम अचानक विश्वविद्यालय परिसर पहुंच गई थीं।

Web Title: Pak army spokesman praises Deepika Padukone, later tweeted delete

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे